कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक नीलामी के चौथे भाग के तहत चार राज्‍यों की पांच कोयला खदानों की नीलामी

कोयला मंत्रालय ने अभी तक 47 खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की

कोयला खान (विशेष प्रावधान), अधिनियम 2015 के तहत नीलामी का चौदहवां भाग

खान और खनिज अवयव (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी का चौथा भाग

Posted On: 02 APR 2022 12:18PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 16 दिसम्‍बर, 2021 को सीएम (एसपी) अधिनियम, 2015 के चौदहवें भाग तथा एमएमडीआर अधिनियम, 1957 के चौथे भाग के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलमी के लिए निविदा आमंत्रण टेंडर (एनआईटी) लॉन्‍च किया था। 31 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को एमएसटीसी प्‍लेटफॉर्म पर आयोजित ई-नीलामी के दौरान कुल मिलाकर पांच सीएमएसपी कोयला खदानों को नीलामी के लिए प्रस्‍तुत किया गया था। इन कोयला खानों का सारांश इस प्रकार है।

  • सभी पांचों कोयला खदानें पूरी तरह से अन्‍वेषित कोयला खदानें हैं
  • इन पांच कोयला खदानों के लिए कुल भू-वैज्ञानिक भंडार 665.08 मिलियन टन (एमटी) है।
  • इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 14.756 एमटी सालाना है।

कोयला खदानों का विवरण नीचे दिया गया है:

क्र. सं.

राज्‍य का नाम

खदान का नाम

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

पीआरसी (एमटीपीए)

खदान के पीआरसी के आधार पर अनुमानित वार्षिक राजस्‍व (करोड रुपये)

अनुमानित पूंजी निवेश (करोड़ रुपये)

अनुमानित कुल रोजगार

1

छत्‍तीसगढ़

गारे पालमा IV/6

166.98

4.000

1255.66

600.00

5408

2

झारखंड

राबोडीह ओसीपी

133.17

2.500

367.10

375.00

3380

3

महाराष्‍ट्र

चिनोरा

17.85

0.256

62.26

38.40

346

4 एवं 5

ओडिशा

उत्‍कल बी1 एवं बी2

347.08

8.000

1107.05

1200.00

10,816

कुल

665.08

14.756

2,792.07

2,213.40

19,950

                         वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के चौथे भाग के लिए संचयी परिणाम निम्‍नलिखित हैं:

क्र. सं.

खदान का नाम

राज्‍य

पीआरसी (एमअीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्‍तुत अंतिम बोली

आरक्षित मूल्‍य (%)

अंतिम प्रस्‍ताव (%)

1

गारे पालमा IV/6

छत्‍तीसगढ़

4.000

166.98

जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898

4.00

85.25

2

राबोडीह ओसीपी

झारखंड

2.500

133.17

टवेंटी फर्स्‍ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड/242211

4.00

6.00

3

चिनोरा

महाराष्‍ट्र

0.256

17.85

बीएस इस्‍पात लिमिटेड/64979

4.00

53.00

4 एवं 5

उत्‍कल बी1 एवं बी2

ओडिशा

8.000

347.08

जिंदल स्‍टील पावर लिमिटेड/64898

4.00

15.25

 

वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी प्रक्रिया के तहत 101.440 मिलियन टन प्रतिवर्ष के कुल संचयी पीआरसी के साथ अब तक कुल 47 कोयला खदानों की नीलामी की गई है। जिसमें उपरोक्‍त पांच कोयला खदानों की नीलामी चौथे भाग में की गई है। 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/एमबी



(Release ID: 1812748) Visitor Counter : 563


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Bengali , Odia