सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रारूप के नियमों में निर्धारित तरीके के अनुरूप वाहनों पर प्रदर्शित होने वाले मोटर वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र की वैधता और पंजीकरण चिह्न के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की गई

Posted On: 03 MAR 2022 2:35PM by PIB Delhi

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 28 फरवरी, 2022 को जी.एस.आर. 166 (ई) के जरिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार फिटनेस प्रमाण पत्र की वैधता (दिनांक-माह-वर्ष के प्रारूप में) और मोटर वाहन का पंजीकरण चिह्न मसौदा नियमों में निर्धारित तरीके से वाहनों पर प्रदर्शित किया जाएगा।

भारी माल/यात्री वाहनों, मध्यम माल/यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिक साइकिल के मामले में इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर प्रदर्शित किया जाएगा, अगर फिट किया गया हो। इसके अलावा मोटरसाइकिल के मामले में इसे वाहन के साफ दिखाई देने वाले हिस्से पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे टाइप एरियल बोल्ड स्क्रिप्ट में नीले रंग की पृष्ठभूमि पर पीले रंग में प्रदर्शित किया जाएगा।

राजपत्र अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें

****

एमजी/एएम/एचकेपी/एसएस

 



(Release ID: 1802661) Visitor Counter : 391