युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
माई भारत-एनएसएस गणतंत्र दिवस दल 2026 ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से बातचीत की
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप हम एक लाख ऐसे युवा नेताओं को तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं जो उद्देश्य से प्रेरित हों न कि राजनीति से, ऐसे नेता भारत के भविष्य को आकार देंगे: डॉ. मांडविया
प्रविष्टि तिथि:
26 JAN 2026 8:14PM by PIB Delhi
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में माई भारत-एनएसएस गणतंत्र दिवस दल एवं विशेष अतिथियों 2026 ने बातचीत की, जो 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।
उन्होंने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की परिकल्पना के अनुरूप, हम एक लाख युवा नेताओं को तैयार कर रहे हैं जो राजनीति से नहीं बल्कि उद्देश्य से प्रेरित हों
और ऐसे नेता भारत के भविष्य को आकार देंगे।"

युवाओं में राष्ट्र-प्रथम मानसिकता विकसित करने का आग्रह करते हुए, डॉ. मांडविया ने राष्ट्र निर्माण की पहलों में युवाओं की आकांक्षाओं और भागीदारी को दिशा देने में 'माई भारत' मंच के प्रभाव को उजागर किया।
डॉ. मांडविया ने कारगिल में पदयात्रा, जन औषधि इंटर्नशिप एवं विकसित भारत युवा नेता संवाद (वीबीवाईएलडी) में 50 लाख प्रतिभागियों की भागीदारी सहित युवा सहभागिता पहलों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
उन्होंने आगे कहा, "वीबीवाईएलडी 2026 के लिए 3000 युवा नेताओं का चयन किया गया, जिनमें फाइनलिस्टों ने माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष सीधे अपने विचार प्रस्तुत किया जो नीति निर्माण में युवाओं के योगदान को दर्शाते हैं।"

युवा कार्यक्रम की सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने अपने स्वागत भाषण में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और युवा सशक्तिकरण के प्रति मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।
माई भारत-एनएसएस की दल कमांडर सुश्री चारू ने कर्तव्य पथ पर मार्च करने का अपना अनुभव साझा किया और केंद्रीय मंत्री को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गणतंत्र दिवस परेड 2026 के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत एक जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में और भी वैभवशाली बना दिया।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2218910)
आगंतुक पटल : 106