रेल मंत्रालय
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मी
दक्षिण मध्य रेलवे की महानिरीक्षक सुश्री अरोमा सिंह ठाकुर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 2:20PM by PIB Delhi
गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर, भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अधिकारियों और कर्मियों को उनकी समर्पित सेवा, व्यावसायिकता और रेल सुरक्षा में अनुकरणीय योगदान के सम्मान में राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) और मेधावी सेवा पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया है।
राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक
सुश्री अरोमा सिंह ठाकुर, महानिरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
उल्लेखनीय सेवा पदक
श्री उत्तम कुमार बंद्योपाध्याय, सहायक सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण मध्य रेलवे
श्री कल्याण देओरी, सहायक कमांडेंट, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
श्री बलवान सिंह, निरीक्षक, उत्तरी रेलवे
श्री प्रफुल चंद्र पांडा, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
श्री प्रकाश चरण दास, निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
श्री मुकेश कुमार सोम, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
श्री पप्पला श्रीनिवास राव, उप निरीक्षक, पूर्वी तट रेलवे
श्री अनवर हुसैन, उप निरीक्षक, पश्चिमी रेलवे
श्री श्रीनिवास रावुला, उप निरीक्षक, दक्षिण मध्य रेलवे
श्री शिव लहरी मीना, सब इंस्पेक्टर, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
श्री दिक्कला वेंकट मुरली कृष्णा, सहायक सब इंस्पेक्टर, पूर्वी तट रेलवे
श्री संजीव कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर, उत्तरी रेलवे
श्री महेश्वर रेड्डी करनाती, हेड कांस्टेबल, दक्षिण मध्य रेलवे
श्री सी. इयाया भारती, हेड कांस्टेबल, दक्षिणी रेलवे
श्री मोहम्मद रफीक, कांस्टेबल/धोबी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल
पीएसएम विशेष सेवा के लिए दिया जाता है, जबकि एमएसएम कर्तव्यनिष्ठा और सूझबूझ से भरी बहुमूल्य सेवा के लिए दिया जाता है।
ये पुरस्कार वर्ष में दो बार, गणतंत्र दिवस (आरडी) और स्वतंत्रता दिवस (आईडी) पर दिए जाते हैं, ताकि आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को भारतीय रेलवे की सुरक्षा में उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा सके।
****
पीके/केसी/एनएस
(रिलीज़ आईडी: 2218467)
आगंतुक पटल : 313