नागरिक उड्डयन मंत्रालय
विंग्स इंडिया 2026 नई ऊँचाइयां छूने को तैयार: एशिया का सबसे बड़ा नागर विमानन आयोजन वैश्विक विमानन के भविष्य को प्रदर्शित करेगा
विंग्स इंडिया की थीम: “इंडियन एविएशन: पेविंग द फ़्यूचर – फ्रॉम डिज़ाइन टु डेप्लॉयमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग टु मेंटिनेंस, इंक्ल्यूसिविटी टु इनोवेशन एण्ड सेफ़्टी टु सस्टेनेबिलिटी”
प्रविष्टि तिथि:
17 JAN 2026 3:48PM by PIB Delhi
एशिया के सबसे बड़े नागर विमानन कार्यक्रम 'विंग्स इंडिया 2026' का औपचारिक शुभारंभ, भारत तथा विदेश के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में, नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू के नेतृत्व में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया जाएगा। यह शुभारंभ हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 28 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय वैश्विक विमानन सम्मेलन की शुरुआत का प्रतीक होगा।
“इंडियन एविएशन: पेविंग द फ़्यूचर – फ्रॉम डिज़ाइन टु डेप्लॉयमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग टु मेंटिनेंस, इंक्ल्यूसिविटी टु इनोवेशन एण्ड सेफ़्टी टु सस्टेनेबिलिटी” विषय पर आधारित, विंग्स इंडिया 2026 भारत के तीव्र गति से विस्तार पाते विमानन परिदृश्य, उसकी बढ़ती वैश्विक उपस्थिति तथा विनिर्माण, सेवाओं, नवाचार और स्थायी विमानन समाधानों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के उसके विज़न को रेखांकित करेगा।
विमानन उत्कृष्टता के लिए एक वैश्विक मंच
विंग्स इंडिया 2026 में एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी, स्थिर विमान प्रदर्शन, उड़ान एवं एरोबेटिक शो, उच्च-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीईओ राउंडटेबल चर्चाएँ, बी2बी और बी2जी बैठकें, विमानन रोजगार मेला, पुरस्कार समारोह तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। विश्वभर से प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों की उपस्थिति अपेक्षित है, जो इस आयोजन की प्रतिष्ठा को एक प्रमुख वैश्विक विमानन मंच के रूप में और सुदृढ़ करेगी।
विमानन मूल्य शृंखला के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हितधारक इस आयोजन में भाग लेंगे, जिनमें एयरलाइंस, विमान एवं इंजन निर्माता, एमआरओ, हवाई अड्डा विकासकर्ता, ओईएम, प्रौद्योगिकी प्रदाता, प्रशिक्षण संस्थान तथा सर्विस पार्टनर्स शामिल हैं। यह आयोजन नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं, नवप्रवर्तकों और निवेशकों के लिए एक समन्वय मंच के रूप में कार्य करेगा, जहाँ भारत और विश्व स्तर पर नागर विमानन के भविष्य को आकार देने वाले उभरते रुझानों, अवसरों तथा सहयोगात्मक मार्गों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ग्लोबल सीईओ फोरम और मंत्रिस्तरीय पूर्ण सत्र के अलावा 13 विषयगत सत्र होंगे, जिनमें हवाई अड्डे, विमान पट्टे पर देना, हेलीकॉप्टर, एयरलाइंस, विमानन में महिलाएं, एमआरओ, हवाई माल परिवहन, व्यावसायिक विमानन और छोटे विमान, विमान घटक निर्माण, सतत् विमानन ईंधन (एसएएफ), उड़ान प्रशिक्षण और कौशल विकास, उन्नत हवाई आवाजाही और ड्रोन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा।
सशक्त अंतरराष्ट्रीय एवं राज्य-स्तरीय सहभागिता
'विंग्स इंडिया 2026' में कई देशों के मंत्री स्तरीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, साथ ही 20 से अधिक देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे, जिससे विमानन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समन्वय को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय राज्यों की सक्रिय भागीदारी से देश भर के विमानन आधारित विकास, निवेश के अवसर और अवसंरचना विकास का प्रदर्शन किया जाएगा।
भव्य हवाई करतब प्रदर्शन एवं विमान प्रदर्शनी
विंग्स इंडिया 2026 में विभिन्न प्रकार के विमानों को प्रदर्शित करते हुए, शानदार स्थिर विमान प्रदर्शन, उड़ान प्रदर्शन तथा एरोबेटिक हवाई करतब आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख आकर्षणों में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा प्रस्तुत हवाई प्रदर्शन शामिल होंगे।
यह आयोजन प्रदर्शनी, शैलेट तथा बी2बी/बी2जी बैठकों के लिए समर्पित मंच उपलब्ध कराएगा, जिससे व्यावसायिक नेटवर्किंग और साझेदारियों तथा निवेशों से संबंधित चर्चाएं सुगम हो सकेंगी। विमानन रोजगार मेला उद्योग जगत के नेताओं को विमानन पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े युवा पेशेवरों और कुशल प्रतिभाओं से जोड़ने का काम करेगा।
छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई नागर विमानन नवाचार चुनौती का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य छात्रों और युवा पेशेवरों में नवाचार, समस्या-समाधान तथा उद्योग-उन्मुख सोच को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ, उन्हें वास्तविक विमानन चुनौतियों तथा अवसरों से अवगत कराना भी है।
इस आयोजन में भारत की समृद्ध विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे, जो इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों तथा आगंतुकों को विमानन प्रदर्शनों के साथ-साथ एक विशिष्ट अनुभव प्रदान करेंगे।
नागर विमानन क्षेत्र में उत्कृष्टता और उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
अपने व्यापक स्तर, विविधता और रणनीतिक दृष्टि के साथ, विंग्स इंडिया 2026 एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में उभरने जा रहा है, जो न केवल भारत की विमानन विकास गाथा को प्रदर्शित करेगा, बल्कि वैश्विक साझेदारियों को सुदृढ़ करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने तथा नागर विमानन क्षेत्र की भावी दिशा को रेखांकित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

***
पीके/केसी/पीके/डीए
(रिलीज़ आईडी: 2215677)
आगंतुक पटल : 157