श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्प्री-2025 की समय सीमा 31 जनवरी 2026 तक बढ़ाई गई: ईएसआईसी ने नियोक्ताओं को पिछली देनदारियों के बिना शामिल होने के लिए अधिक समय दिया


स्प्री-2025 में एक महीने का विस्तार ईएसआईसी के समावेशी और सरलीकृत अनुपालन के प्रयासों को और मजबूत करता है

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2025 3:33PM by PIB Delhi

नियोक्ताओं, नियोक्ता संघों और राज्य सरकारों से प्राप्त अभ्यावेदनों को ध्यान में रखते हुए, नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को प्रोत्साहन देने की योजना स्प्री–2025 (एसपीआरईई 2025), को ईएसआईसी द्वारा शुरू किया गया था। इसके संचालन की अवधि 1 जुलाई, 2025 से 31 दिसंबर तक थी। अब इसे 01.01.2026 से 31.01.2026 तक एक महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है।

एसपीआरईई योजना को शिमला में आयोजित ईएसआई निगम की 196वीं बैठक में मंजूरी दी गई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार एवं युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की। इस योजना का उद्देश्य ईएसआई अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाना है। यह योजना अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों को बिना किसी निरीक्षण या पूर्व बकाया या रिकॉर्ड की मांग का सामना किए ईएसआई सुविधाओं का लाभ लेने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।

इस विस्तार के साथ, नियोक्ताओं को ईएसआईसी, श्रम सुविधा और एमसीए पोर्टलों के माध्यम से अपने व्यवसायों और कर्मचारियों को डिजिटल रूप से पंजीकृत करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। पंजीकरण नियोक्ता द्वारा निर्दिष्ट तिथि से प्रभावी होगा। जो प्रतिष्ठान पहले पंजीकृत नहीं थे, उन्हें भी नई समयसीमा के भीतर पंजीकरण कराने पर 'पिछली अंशदान की मांग नहीं', निरीक्षण नहीं और पूर्व अभिलेखों की आवश्यकता नहीं होने का लाभ मिलेगा। यदि नियोक्ता एसपीआरईई योजना का लाभ उठाने में विफल रहता है और ईएसआई योजना के तहत अपने प्रतिष्ठान को पंजीकृत नहीं कराता है, तो ऐसे प्रतिष्ठान को 31.01.2026 के बाद कानूनी कार्रवाई और जुर्माने के अलावा हर्जाना और ब्याज सहित पिछली अंशदान राशि का भुगतान करना होगा।

स्प्री-2025 को 31 जनवरी, 2026 तक विस्तारित करना भारत में स्वैच्छिक अनुपालन को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हाल ही में लागू की गई सामाजिक सुरक्षा संहिता के उद्देश्यों और लक्ष्यों के अनुरूप है।

***

पीके/केसी/वीके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2210299) आगंतुक पटल : 174
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Malayalam , Urdu , Marathi