उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
एनटीएच ने अनुसंधान, परीक्षण और प्रशिक्षण सहयोग के लिए डीआरडीओ के डीएमएसआरडीई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
प्रविष्टि तिथि:
28 DEC 2025 2:56PM by PIB Delhi
उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षण गृह (एनटीएच) ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा सामग्री एवं भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीएमएसआरडीई) के साथ अनुसंधान, परीक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन ( एमओयू ) पर हस्ताक्षर किए हैं ।
- इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य निम्नलिखित को सुगम बनाना है:
- सहयोगात्मक अनुसंधान और परीक्षण गतिविधियाँ
- प्रयोगशाला और उपकरण सुविधाओं का साझाकरण
- वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता का आदान-प्रदान
- सेमिनार, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता निर्माण
- पारस्परिक हित और राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों में सहयोग
समझौते के तहत, दोनों संस्थान परीक्षण और मूल्यांकन सेवाओं में परस्पर सहयोग करेंगे, विशेष रूप से उन मामलों में जहां संस्थान के भीतर विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, बशर्ते कि नियम और शर्तें सहमत हों। इस सहयोग से वैज्ञानिक और तकनीकी कर्मियों के बीच ज्ञान साझाकरण और कौशल विकास को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है।
1912 में स्थापित एनटीएच, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार औद्योगिक और उपभोक्ता उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए परीक्षण, निरीक्षण और गुणवत्ता आश्वासन सेवाएं प्रदान करता है। एनएबीएल और बीआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला, एनटीएच देश भर में क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं के एक नेटवर्क के माध्यम से संचालित होती है।
कानपुर स्थित डीएमएसआरडीई, जिसकी विरासत 1929 से चली आ रही है, रक्षा अनुप्रयोगों के लिए महत्वपूर्ण पॉलिमर, कंपोजिट, इलास्टोमर, सिरेमिक, तकनीकी वस्त्र, ईंधन, स्नेहक और अन्य विशेष सामग्रियों जैसे गैर-धात्विक सामग्रियों के अनुसंधान और विकास में लगी हुई है।
यह समझौता ज्ञापन संस्थागत शक्तियों का लाभ उठाने, अनुसंधान और परीक्षण क्षमताओं को बढ़ाने, कौशल विकास को बढ़ावा देने और संरचित संस्थागत सहयोग के माध्यम से आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए एनटीएच और डीआरडीओ की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।
***
पीके/ केसी/जीके/डीके
(रिलीज़ आईडी: 2209215)
आगंतुक पटल : 77