सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
एनएचएआई के राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) को सार्वजनिक आमंत्रण (आईवीआईटी) के रूप में सेबी से मंजूरी मिली
प्रविष्टि तिथि:
24 DEC 2025 5:07PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रायोजित राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटीT) को अपनी परिसंपत्ति मुद्रीकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करते हुए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (एसईबीआई) से इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आईएनवीआईटी) के रूप में मंजूरी मिल गई है। इस सार्वजनिक आईएनवीआईटी का उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग परिसंपत्तियों की मुद्रीकरण क्षमता को उजागर करना और खुदरा तथा घरेलू निवेशकों को ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता वाला, दीर्घकालिक निवेश साधन तैयार करना है। यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास में सार्वजनिक भागीदारी को व्यापक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एनएचएआई ने इससे पहले राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में मेसर्स राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरआईआईएमपीएल) को शामिल किया था। आरआईआईएमपीएल की स्थापना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एनएबीएफआईडी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक सहित प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों की इक्विटी भागीदारी के साथ एक सहयोगात्मक उद्यम के रूप में की गई है। एनएचएआई के वित्त सदस्य श्री एनआरवीवीएमके राजेंद्र कुमार निवेश प्रबंधक कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (अतिरिक्त प्रभार) होंगे।
एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरआईआईटी) को सेबी की मंजूरी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आरआईआईटी को सेबी की मंजूरी भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास में जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरआईआईएमपीएल) की वरिष्ठ नेतृत्व टीम में अत्यधिक अनुभवी और कुशल पेशेवर शामिल हैं, जो इस पहल को आगे बढ़ाने और जनता के लिए सार्थक दीर्घकालिक निवेश के अवसर पैदा करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। यह विकास एनएचएआई के परिसंपत्ति मुद्रीकरण उद्देश्यों को प्राप्त करने और देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
आरआईआईटी जनभागीदारी को बढ़ावा देगा और घरेलू खुदरा निवेशकों को राष्ट्रीय अवसंरचना विकास में भाग लेने में सक्षम बनाकर देशभर में मजबूत राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
*****
पीके/केसी/पीसी/वाईबी
(रिलीज़ आईडी: 2208467)
आगंतुक पटल : 68