सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत वैश्विक फिल्म निर्माण का केंद्र बन रहा है - सरकार प्रक्रियाओं को सुगम और सरल बना रही है
इंडिया सिने हब: घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण के लिए नया डिजिटल गेटवे
प्रविष्टि तिथि:
12 DEC 2025 4:36PM by PIB Delhi
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत को वैश्विक स्तर पर पसंदीदा शूटिंग स्थल के रूप में मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू की हैं।
इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम इंडिया सिने हब (आईसीएच) पोर्टल है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन करने का एक ही मंच है। आईसीएच फिल्म निर्माताओं को मिथिला, नालंदा, गया आदि सहित पूरे भारत में फिल्म निर्माण/गैर-फिल्म निर्माण संसाधनों और विभिन्न शूटिंग स्थानों की पहचान करने में सुविधा प्रदान करता है।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज राज्यसभा में श्री संजय कुमार झा द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2203092)
आगंतुक पटल : 82