इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इंडिया एआई मिशन और गुजरात सरकार ने इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 से पहले स्केलेबल और समावेशी एआई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास तेज किए
गुजरात के मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में सुशासन के लिए एआई क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
नीति निर्माता, उद्योगपति और शोधकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में एआई-आधारित डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए एकत्रित हुए
प्रविष्टि तिथि:
11 DEC 2025 6:08PM by PIB Delhi
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल ने महात्मा मंदिर में आयोजित सुशासन के लिए एआई पर पूर्व-शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन इंडियाएआई मिशन द्वारा गुजरात सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026, 15-20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन इस समिट की तैयारी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

गांधीनगर क्षेत्रीय पूर्व शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सुशासन के लिए एआई को बढ़ावा देना और स्केलेबल, सुरक्षित और नागरिक-केंद्रित प्रौद्योगिकियों के माध्यम से भारत के डिजिटल परिवर्तन को गति देना था। शासन, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक और सार्वजनिक सेवा वितरण जैसे क्षेत्रों में एआई को लागू करने के लिए व्यावहारिक योजनाएं बनाने के लिए इसमें नीति निर्माता, उद्योगपति और शोधकर्ता एक साथ आए। सम्मेलन की शुरुआत एआई एक्सपीरियंस ज़ोन के एक विशेष भ्रमण से हुई। इसमें इंडियाएआई और गुजरात डीएसटी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित शासन, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग के लिए एआई समाधानों का लाइव प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल ने कहा, “जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है, एआई एक शक्तिशाली उपकरण है जो गुणवत्ता, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया रूप देगा। यह सुनिश्चित करने के लिए कि विकास हर जिले और हर भाषा तक पहुंचे, इस तरह के क्षेत्रीय एआई सम्मेलन महत्वपूर्ण मंच हैं। इन सम्मेलनों के माध्यम से एआई उद्योग के नेता, स्टार्टअप, विद्वान और शोधकर्ता एक साथ आकर इस बात पर विचार कर सकते हैं कि एआई किस प्रकार लोगों की बेहतर सहायता कर सकती है और उनके जीवन को बेहतर बना सकती है।”

गुजरात के उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष रमेशभाई संघवी ने कहा, “एआई ऊर्जा गुजरात के विकास के हर क्षेत्र को शक्ति प्रदान करने वाली नई ऊर्जा बन गई है। हमारे प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात हर सपने को साकार करने के लिए तैयार है। अपने विचार लेकर आइए, पहला कदम उठाइए और गुजरात सरकार आपके साथ दस कदम चलेगी।”
गुजरात सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अर्जुनभाई देवभाई मोढवाडिया ने कहा, “मेरी पीढ़ी ने परिवर्तन की हर बड़ी लहर देखी है, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब तक का सबसे शक्तिशाली बदलाव है। गुजरात एआई स्टैक और हमारे क्लाउड नियम अपनाने के शुभारंभ के साथ, हम एआई-संचालित शासन, बेहतर नागरिक सेवाओं और डेटा-आधारित नीति निर्माण के लिए एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार नींव रख रहे हैं।”
सुशासन के लिए एआई: भारत के डिजिटल भविष्य को सशक्त बनाना विषय पर मुख्य भाषण देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, इंडियाएआई मिशन के सीईओ और एनआईसी के महानिदेशक श्री अभिषेक सिंह ने इस बात का उल्लेख किया कि इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 हमारे लिए भारत की एआई प्रगति को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक अवसर है: हम किस प्रकार एआई का लोकतंत्रीकरण कर रहे हैं, इसे आम जनता तक पहुंचा रहे हैं और एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं जहां इसके लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें।
उद्घाटन सत्र में गुजरात सरकार के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार दास, शारजाह सरकार के संचार और प्रौद्योगिकी प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक महामहिम श्री राशिद अली अल अली और गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव श्रीमती पोनुगुमातला भारती सहित कई विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण एआई स्टैक्स की घोषणा, वैश्विक और क्षेत्रीय एआई भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर और क्लाउड एडॉप्शन पॉलिसी 2025 का क्रियान्वयन था। यह राज्यव्यापी डिजिटल अवसंरचना और एआई तत्परता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन में दिन भर इंडियाएआई मिशन, भाषिनी, गूगल क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम रिसर्च, एनवीडिया, ओरेकल और एडब्ल्यूएस के विशेषज्ञों द्वारा संचालित प्रभावशाली मुख्य सत्रों का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने शासन, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक, सार्वजनिक सेवा वितरण और जनरेटिव एआई में भविष्य के नवाचारों में एआई की परिवर्तनकारी क्षमता पर चर्चा की।
गांधीनगर क्षेत्रीय सम्मेलन से प्राप्त अंतर्दृष्टि और सिफारिशें 15-20 फरवरी, 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की दिशा, रूपरेखा और परिणामों को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगी। यह पूर्व शिखर सम्मेलन सहभागिता स्केलेबल और समावेशी एआई को प्राथमिकता देने वाले एआई-संचालित भविष्य को आकार देने में भारत के नेतृत्व को मजबूत करता है।
*.**..
पीके/केसी/वीके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2202560)
आगंतुक पटल : 112