प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने इटली के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री श्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की
प्रविष्टि तिथि:
10 DEC 2025 10:50PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज इटली के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री श्री अंतोनियो तायानी से मुलाकात की।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना 2025-2029 के क्रियान्वयन के लिए दोनों पक्षों द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय कदमों की सराहना की। वार्ता में व्यापार, निवेश, अनुसंधान, नवाचार, रक्षा, अंतरिक्ष, संपर्क, आतंकवाद-रोधी सहयोग, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई प्राथमिकता क्षेत्रों को शामिल किया गया।
एक्स पर एक पोस्ट में, श्री मोदी ने लिखा:
“आज इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री अंतोनियो तायानी से मिलकर प्रसन्नता हुई। व्यापार, निवेश, अनुसंधान, नवाचार, रक्षा, अंतरिक्ष, संपर्क, आतंकवाद-रोधी सहयोग, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंध जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 2025-2029 की इटली-भारत संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना के क्रियान्वयन की दिशा में दोनों पक्षों द्वारा उठाए जा रहे सक्रिय कदमों की मैंने सराहना की।”
भारत-इटली की मित्रता लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे लोगों और वैश्विक समुदाय को अत्यधिक लाभ हो रहा है।
@GiorgiaMeloni
@Antonio_Tajani”
***
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2202054)
आगंतुक पटल : 103
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam