प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने बाबा आढावजी के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रविष्टि तिथि:
08 DEC 2025 11:16PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा आढावजी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा आढाव जी को विभिन्न कार्यों, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने और श्रमिक कल्याण को आगे बढ़ाने के माध्यम से समाज की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:
"बाबा आढाव जी को विभिन्न कार्यों, विशेष रूप से हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने और श्रमिक कल्याण को आगे बढ़ाने के माध्यम से समाज की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।"
“विविध सामाजिक कामांसाठी आयुष्य वाहून घेत समाजसेवा करणारे, विशेषतः वंचितांचे सबलीकरण आणि कामगार कल्याणासाठी लढणारे बाबा आढावजी, त्यांच्या या कार्यासाठी सदैव स्मरणात राहतील. त्यांच्या निधनाने अतिशय दुःख झाले आहे. त्यांचे कुटुंब आणि प्रशंसकांप्रति माझ्या संवेदना. ॐ शांती.”
******
पीके/केसी/एसकेजे/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2200750)
आगंतुक पटल : 114