संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के "इंटरकनेक्शन मुद्दों पर ट्राई के मौजूदा विनियमों की समीक्षा" परामर्श-पत्र पर टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई  

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2025 12:37PM by PIB Delhi

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 10 नवंबर, 2025 को "इंटरकनेक्शन मुद्दों पर ट्राई के मौजूदा विनियमों की समीक्षा" विषय पर परामर्श-पत्र जारी किया। इस परामर्श-पत्र में उठाए गए मुद्दों पर लिखित टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां जमा करने की अंतिम तिथियां क्रमशः 8 दिसंबर, 2025 और 22 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई थीं।

उद्योग संगठनों और हितधारकों के समय बढ़ाने के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, परामर्श-पत्र पर टिप्पणियां देने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर लिखित टिप्पणियों के लिए 15 दिसंबर, 2025 और प्रति-टिप्पणियों के लिए 29 दिसंबर, 2025 की गई है।

टिप्पणियां/प्रति-टिप्पणियां इलेक्ट्रॉनिक रूप में श्री समीर गुप्ता, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग-I), ट्राई को ईमेल आईडी adv-nsll@trai.gov.in पर और एक प्रति ja2-nsl2@trai.gov.in को भेजी जा सकती हैं।  

किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए श्री समीर गुप्ता, सलाहकार (नेटवर्क, स्पेक्ट्रम और लाइसेंसिंग-I), ट्राई से टेलीफोन नंबर +91-11-20907752 पर संपर्क किया जा सकता है।

****

पीके/केसी/बीयू/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2200310) आगंतुक पटल : 121
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Bengali , Tamil