शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम पर राष्ट्रीय कार्य बल ने 6 नवंबर 2025 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी

प्रविष्टि तिथि: 03 DEC 2025 8:06PM by PIB Delhi

उच्च शैक्षणिक संस्थानों में छात्र मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) ने 6 नवंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी और अब न्यायालय से हस्तक्षेप की प्रतीक्षा है।

मार्च 2025 में गठित एनटीएफ ने 8 अगस्त 2025 को देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) से उनके विचार इकट्ठा करने के लिए केंद्रीय मंच के रूप में एक वेबसाइट की शुरुआत की। एनटीएफ ऑनलाइन सर्वेक्षणों के माध्यम से देश भर में चुनिंदा उच्च शिक्षण संस्थान का दौरा करके, हितधारकों की बैठकों की मेजबानी करके, साथ ही मौजूदा राष्ट्रीय डेटा, कानूनों और नीतियों का विश्लेषण करके और छात्र मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित मामलों पर प्रासंगिक लेखन की खोज करके प्रमुख हितधारकों से कई तरह की जानकारी और विविध विचार प्राप्त करने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।

एनटीएफ का दृष्टिकोण इसकी विविध संरचना को दर्शाता है। इसका उद्देश्य छात्रों की भलाई के कई मानकों की जांच करना है। इनमें शैक्षणिक दबाव, जाति/जनजाति, धर्म, दिव्यांगता और लिंग/लैंगिकता/ट्रांसजेंडर के कारण भेदभाव के अनुभव तथा वित्तीय कठिनाई का तनाव आदि शामिल हैं।

एनटीएफ द्वारा सिफारिश करने के लिए प्रमुख आवश्यकता एक मजबूत साक्ष्य आधार का होना है, जो उच्च शिक्षा संस्थानों के सर्वेक्षणों के साथ-साथ व्यक्तियों - छात्रों, संकाय, अभिभावकों और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों से प्राप्त सर्वेक्षणों द्वारा प्रदान किया जाता है। उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए यह अनिवार्य है कि वे संस्थान के सर्वेक्षण को भरें जो संकाय की विविधता, रिक्त पदों, छात्र संरचना, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधानों की प्रकृति, विभिन्न समितियों और छात्रों के लिए प्रासंगिक प्रकोष्ठों के बारे में विवरण के साथ-साथ छात्र सहायता व्यवस्थाओं को मजबूत करने की चुनौतियों और सुझावों पर महत्वपूर्ण जानकारी मांगता है। उच्च शिक्षा संस्थानों से यह अपील उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक पत्रों के माध्यम से की गई है तथा एनटीएफ, नियामक निकायों आदि द्वारा आगे की कार्रवाई की गई है।

प्रतिक्रियाओं को बढ़ाने के लिए एनटीएफ ने ऑनलाइन सर्वेक्षण भरने की अंतिम समय सीमा 15 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी है। यह विस्तार सभी व्यक्तिगत हितधारकों - छात्रों, संकाय, अभिभावकों और मानसिक स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों पर भी लागू होता है। उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध है कि वे एनटीएफ को उनके लिए बनाए गए सर्वेक्षणों को भरने में स्वेच्छा से मदद करें, जहां गोपनीयता और नाम न सार्वजनिक करने की गारंटी दी जाती है।

राष्ट्रीय कार्यबल राज्य नोडल अधिकारियों सहित सभी हितधारकों से अपील करता है कि वे सर्वेक्षण में अधिक संख्या में भागीदारी के लिए कारगर प्रयास करें। इस सहभागी प्रक्रिया के माध्यम से एकत्रित विचारों और जीवंत अनुभवों की विविधता टास्क फोर्स की अंतिम सिफारिशों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अधिक जानकारी और भाग लेने के लिए कृपया देखें : ntf.education.gov.in

***

पीके/केसी/आरकेजे


(रिलीज़ आईडी: 2198581) आगंतुक पटल : 82
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Telugu , Urdu