उप राष्ट्रपति सचिवालय
उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन 14 नवंबर को नई दिल्ली के यशोभूमि में रोटरी तेजस-विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
Posted On:
13 NOV 2025 3:19PM by PIB Delhi
उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन 14 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के यशोभूमि में रोटरी तेजस - विंग्स ऑफ चेंज कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे।
रोटरी ज़ोन 4, 5, 6 और 7 के लिए तेजस - रोटरी ज़ोन इंस्टीट्यूट 2025, 14 से 16 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 1,400 से अधिक रोटरी निर्णयकर्ताओं, इन्फ्लूएंसर और अन्य विशिष्ट अतिथियों के भाग लेने की उम्मीद है।
रोटरी 14 लाख से अधिक प्रोफेशनल और सामुदायिक कार्यकर्ताओं का एक वैश्विक नेटवर्क है जो विश्व की सबसे लगातार मानवीय चुनौतियों से निपटने के लिए समर्पित है। भारत में, रोटरी के 6,700 से अधिक क्लबों में 2,10,000 से ज़्यादा सदस्य हैं, जो समुदायों को रूपांतरित करने वाली सेवा परियोजनाओं में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
***
पीके/केसी/एसकेजे/एसके
(Release ID: 2189639)
Visitor Counter : 94