सूचना और प्रसारण मंत्रालय
विशेष अभियान 5.0 के दौरान अपनाई गई श्रेष्ठ पहलें
Posted On:
31 OCT 2025 6:58PM by PIB Delhi
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और इसकी मीडिया इकाइयों ने स्वच्छता अभियान के तहत कई प्रभावी गतिविधियाँ कीं, जिनमें कुछ सर्वोत्तम प्रथाओं (Best Practices) को अपनाया गया। इन प्रमुख उदाहरणों का उल्लेख नीचे किया गया है-
- सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई), कोलकाता
एसआरएफटीआई के छात्रों ने अपने शूटिंग सेट पर एक बोगनवेलिया के पेड़ के साथ जापानी घर का पुनर्निर्माण किया। असली बोगनवेलिया फूल बहुत नाज़ुक होते हैं और शूटिंग फ्लोर की तेज़ लाइट में टिक नहीं पाते। इसलिए छात्रों ने पुराने अखबारों और बेकार गत्तों से एक कृत्रिम पेड़ तैयार किया। पेड़ की आकृति सेट की पृष्ठभूमि की जरूरत के अनुसार बनाई गई। पेड़ के निर्माण की प्रक्रिया को चित्रों 1 से 5 में दर्शाया गया है।




- आकाशवाणी, अहमदाबाद
विशेष अभियान 5.0 के तहत आकाशवाणी, अहमदाबाद ने अपने कार्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल का नवीनीकरण किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे परिसर की सुंदरता में निखार आया। दीवार को आकर्षक ढंग से रेडियो, डिस्क, संगीत और मीडिया जगत के प्रतीकात्मक चित्रों से सजाया गया। इस पहल का परिणाम बेहद प्रेरणादायक रहा, जिसकी झलक नीचे की तस्वीरों में देखी जा सकती है।


कार्य के बाद की तस्वीर




- आईआईएमसी कोट्टायम
आईआईएमसी कोट्टायम ने अपने जल-संकटग्रस्त कैंपस के दूरस्थ क्षेत्र में एक तालाब विकसित करने की पहल की है। संस्थान ने कर्मचारियों और छात्रों के सहयोग से क्षेत्र की सफाई की और फिर तालाब निर्माण का कार्य शुरू किया।
यह कार्य प्रगति पर है और अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है।


******
पीके/केसी/केजे
(Release ID: 2184862)
Visitor Counter : 28