वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्त वर्ष 2025-26 में सितंबर 2025 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 31 OCT 2025 4:32PM by PIB Delhi

वित्त वर्ष 2025-26 में भारत सरकार के सितंबर 2025 तक के मासिक खातों को समेकित कर रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। इसके मुख्य बिंदु नीचे दिए गए हैं: -

भारत सरकार को सितंबर, 2025 तक 17,30,216 करोड़ रूपये (2025-26 के बजट अनुमान की कुल प्राप्तियों के संगत 49.5 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 12,29,370 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध प्राप्ति), 4,66,076 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 34,770 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि में भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 6,31,751 करोड़ रुपये भेजे गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 86,948 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार का कुल व्यय 23,03,339 करोड़ रुपये (तत्कालीन बजट अनुमान 2025-26 का 45.5 प्रतिशत) है, जिसमें से 17,22,593 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 5,80,746 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में 5,78,182 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान में और 2,02,367 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी में खर्च हुए हैं।

***

पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(Release ID: 2184697) Visitor Counter : 46
Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil