रक्षा मंत्रालय
भारतीय नौसेना में तीसरे सर्वेक्षण पोत (बड़ा) ‘ईक्षक’ को शामिल किया जाएगा
यह कमीशनिंग देश की हाइड्रोग्राफिक उत्कृष्टता और स्वदेशीकरण की खोज में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है
Posted On:
27 OCT 2025 5:42PM by PIB Delhi
भारतीय नौसेना के स्वदेशी रूप से निर्मित सर्वेक्षण पोत (बड़ा), ईक्षक को 6 नवंबर 2025 को नौसेना बेस कोच्चि में शामिल किया जाना है। समारोह की अध्यक्षता नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी करेंगे।
अपनी तरह के तीसरे जहाज के रूप में, ईक्षक का प्रेरण उन्नत, अत्याधुनिक प्लेटफार्मों के निर्माण के लिए भारतीय नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जो क्षमता वृद्धि और आत्मनिर्भरता की गति को आगे बढ़ाता है। यह स्वदेशी हाइड्रोग्राफिक उत्कृष्टता में एक उपलब्धि है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड, कोलकाता द्वारा जहाज उत्पादन निदेशालय और युद्धपोत देखरेख टीम (कोलकाता) की देखरेख में, ईक्षक 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का प्रतीक है। यह पोत जीआरएसई और भारतीय एमएसएमई के बीच सफल सहयोग का मिशाल है, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना और ताकत को गर्व से दर्शाता है।
हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण संचालन की अपनी प्राथमिक भूमिका से परे, ईक्षक को दोहरी भूमिका क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है, जो मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) मंच के रूप में और आपात स्थिति के दौरान अस्पताल के जहाज के रूप में सेवा करता है।
ईक्षक, विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित आवास के साथ पहला एसवीएल जहाज भी है, जो भविष्य के तैयार बेड़े के प्रति भारतीय नौसेना के समावेशी और प्रगतिशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
जहाज का नाम, ईक्षक, जिसका अर्थ है ‘द गाइड’, उपयुक्त रूप से उसके मिशन - अज्ञात को चार्ट करने, नाविकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने और देश की समुद्री शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रतीक है ।
YDQ8.jpeg)
BD6E.jpeg)
****
पीके/केसी/एचएन/एसवी
(Release ID: 2183051)
Visitor Counter : 157