आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में सांसदों के फ्लैटों के स्टाफ क्वार्टर ब्लॉक में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है


सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों की समन्वित प्रतिक्रिया से स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया गया

प्रविष्टि तिथि: 18 OCT 2025 10:16PM by PIB Delhi

नई दिल्ली के बीडी मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र बिल्डिंग में सांसदों के फ्लैटों के स्टाफ क्वार्टर ब्लॉक में आज दोपहर आग लगने की घटना हुई। यह घटना भवन के तल के पास वाले क्षेत्र में हुई, जहां कुछ बेकार फर्नीचर का सामान, जिन्हें फेंका जाना मौजूद था।

लगभग 1:15 बजे, आस-पास के बच्चों द्वारा पटाखे जलाए जाने के कारण आग लग गई। आग का पता दोपहर 1:18 बजे चला। दमकल गाड़ियों के पहुँचने से पहले, सीपीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों ने इमारत की बिजली आपूर्ति और आईजीएल गैस कनेक्शन तुरंत काट दिया और किसी भी हताहत से बचने के लिए एहतियात के तौर पर परिसर को तुरंत खाली कराना सुनिश्चित किया।

दोपहर 1:45 बजे तक आग पूरी तरह बुझ गई। सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों की समन्वित प्रतिक्रिया के कारण, स्थिति पर शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया गया।

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इमारत में स्थापित सभी अग्निशमन प्रणालियाँ चालू थीं और दमकल गाड़ियों के पहुँचने से पहले आग पर काबू पाने के लिए उनका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया गया।

राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 के प्रावधानों के अनुसार भवन के तल भाग में स्वचालित स्प्रिंकलर उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं ऐसे स्थानों में स्प्रिंकलर लगाना अनिवार्य नहीं है।

****

पीके/केसी/एमके/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2180834) आगंतुक पटल : 39
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi