कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमएसडीई के मध्य अभियान विशेष अभियान 5.0 की प्रगति

प्रविष्टि तिथि: 17 OCT 2025 4:22PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान 5.0 की घोषणा की है। विशेष अभियान 5.0 में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के तत्वावधान में मंत्रालयों, विभागों और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के अलावा क्षेत्रीय/बाहरी कार्यालयों पर अधिक ज़ोर दिया गया है।

15 से 30 सितंबर 2025 तक के शुरूआती चरण के साथ, इस अभियान का मकसद सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत बनाना, कार्यालय के वातावरण में सुधार, स्थान प्रबंधन, कुशल अभिलेख प्रबंधन और सबसे ज़रुरी पहलू, लंबित संदर्भों/फ़ाइलों जैसे सांसदों के संदर्भ, अंतर-मंत्रालयी संदर्भ, राज्य सरकार के संदर्भ, लोक शिकायत और संसदीय आश्वासन आदि का निपटान करना है। इस मुहिम का फोकस ई-अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2022 के अनुसार, ई-अपशिष्ट निपटान (अनुपयोगी कंप्यूटर, प्रिंटर, एलईडी डिस्प्ले आदि) पर केंद्रित किया गया है।

संयुक्त सचिव श्री एम. सुब्रमण्यन की अध्यक्षता में एमएसडीई के सभी संस्थानों के नोडल अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई, ताकि उन्हें अभियान के बारे में जागरूक किया जा सके। मंत्रालय/विभाग/अधीनस्थ कार्यालय के प्रत्येक प्रभाग को स्वच्छता स्थलों, लंबित फाइलों, अनावश्यक सामग्रियों, दस्तावेजों की पहचान करनी है और लंबित संदर्भों को कम करना है, 'पहले' और 'बाद' के मामलों में अंतर, एससीडीपीएम पोर्टल के ज़रिए दैनिक प्रगति की रिपोर्ट करना और अपशिष्ट से धन/कला आदि सहित सर्वोत्तम प्रथाओं की भी रिपोर्ट करना है।

एमएसडीई, 2 अक्टूबर से, विशेष अभियान 5.0 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और पहले से ही कार्रवाई योग्य गतिविधियों की पहचान कर चुका है, जैसे (स्वच्छता स्थल, रिकॉर्ड के लिए फाइलें/छंटाई और लंबित मामलों को कम करना)। मंत्रालय और संबद्ध/क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों को अभिलेख प्रबंधन की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के साथ एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।

विशेष अभियान 5.0 के दौरान, प्रगति की रोज़ाना निगरानी की जा रही है। 16 अक्टूबर 2025 तक, 79% लोक शिकायत मामलों का निपटारा कर दिया गया है। 634 पुरानी फाइलों, यानी लक्षित फाइलों के 51%, की समीक्षा, रिकॉर्डिंग और छंटनी की जा चुकी है और इसके अलावा 1,900 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों में बदलाव किया गया है। एमएसडीई 31.10.2025 की निर्धारित तिथि से काफी पहले ही सभी लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए पूरी लगन और सक्रियता से प्रयास कर रहा है।

***

पीके/केसी/एनएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2180423) आगंतुक पटल : 43
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil