वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मर्कोसुर-भारत व्यापार समझौते को और प्रगाढ बनाने के लिए भारत-ब्राजील संयुक्त घोषणा

Posted On: 16 OCT 2025 7:07PM by PIB Delhi

ब्राजील के उपराष्ट्रपति और विकास, उद्योग, व्यापार और सेवा मंत्री गेराल्डो अल्कमिन और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दोनो पक्षों के बीच 16 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में बैठक के अवसर पर, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, अपने मौजूदा अधिमान्य व्यापार समझौते को प्रगाढ करने में भारत और मर्कोसुर सदस्य देशों की रुचि का स्वागत किया।

भारत और मर्कोसुर के बीच 17 जून 2003 को हस्ताक्षरित रूपरेखा समझौते को याद करते हुए, जिसका उद्देश्य संबंधों को मजबूत करना और विश्व व्यापार संगठन के नियमों और अनुशासनों के अनुरूप व्यापार के विस्तार को बढ़ावा देना था, उन्होंने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि:

  • समझौते का विस्तार व्यापक होना चाहिए, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार के एक महत्वपूर्ण हिस्से को शुल्क वरीयताओं से लाभान्वित करना हो;

  • समझौते के विस्तार में व्यापार और आर्थिक साझेदारी से संबंधित शुल्क और गैर-शुल्क दोनों मुद्दों को शामिल किया जाना चाहिए;

  • वार्ता प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए निजी क्षेत्र और अन्य हितधारकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए;

  • इस पहल में अगला कदम पक्षों के बीच एक तकनीकी संवाद की स्थापना होना चाहिए, जिसमें विस्तार के दायरे को परिभाषित करने के उद्देश्य से, पीटीए के अनुच्छेद 23 के अंतर्गत गठित संयुक्त प्रशासन समिति की बैठक शीघ्र पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर आयोजित करना शामिल है;

  • पक्षों को वार्ता शुरू होने के एक वर्ष के भीतर वार्ता को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, ब्राजील पक्ष ने संकेत दिया कि वह समझौते को पर्याप्त, तीव्र और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से प्रगाढ बनाने के लिए अपने मर्कोसुर साझेदारों के साथ समन्वित तरीके से काम करेगा।

*****

पीके/केसी/एमकेएस/डीए


(Release ID: 2180084) Visitor Counter : 149
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam