संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई ) ने लेखा पृथक्करण विनियमों और दूरसंचार टैरिफ आदेश के प्रावधानों में संशोधन का प्रारूप जारी किया

प्रविष्टि तिथि: 16 OCT 2025 1:18PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज निम्नलिखित संशोधनों का प्रारूप  जारी किया

(i) 'दूरसंचार शुल्क (बहत्तरवाँ संशोधन) आदेश, 2025' का प्रारूप

(ii) 'लेखा पृथक्करण पर रिपोर्टिंग प्रणाली (संशोधन) विनियम, 2025' का प्रारूप

इन प्रारूप  संशोधनों के साथ, ट्राई 'दूरसंचार शुल्क आदेश, 1999' और 'लेखा पृथक्करण पर रिपोर्टिंग प्रणाली विनियम, 2016' में वित्तीय हतोत्साहन के मौजूदा प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव करता है।

प्रस्तावित संशोधनों में वित्तीय हतोत्साहन लागू करने के प्रावधान शामिल हैं

(i) नियामक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए क्रमबद्ध तरीके से

(ii) कुल वित्तीय हतोत्साहन राशि की एक सीमा निर्धारित करते हुए वित्तीय हतोत्साहन की राशि में संशोधन

(iii) वित्तीय हतोत्साहन के विलंबित/गैर-भुगतान पर ब्याज लगाना।

संशोधनों का मसौदा ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर उपलब्ध करा दिया गया है। हितधारकों से अनुरोध है कि वे 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी लिखित टिप्पणियाँ प्रस्तुत करें। टिप्पणियाँ श्री विजय कुमार, सलाहकार (वित्तीय एवं आर्थिक विश्लेषण), ट्राई को fa@trai.gov.in पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत की जा

सकती हैं।

किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, सलाहकार (वित्त एवं आर्थिक विश्लेषण)  दूरभाष संख्या:

011-20907773 पर संपर्क किया जा सकता है।        

****

 पीके/केसी /केएल                             


(रिलीज़ आईडी: 2179868) आगंतुक पटल : 77
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Bengali , Tamil