खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खान मंत्रालय ने राज्य खनन तत्परता सूचकांक और राज्य रैंकिंग जारी की


खनन क्षेत्र में राज्य स्तर पर सुधारों को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण कदम

प्रविष्टि तिथि: 16 OCT 2025 11:16AM by PIB Delhi

खान मंत्रालय ने राज्य खनन तत्परता सूचकांक (एसएमआरआई) और राज्य रैंकिंग जारी की है, जो राज्यों में खनन क्षेत्र में सुधारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत की गई घोषणा के अनुरूप है।

सूचकांक की संरचना में नीलामी प्रदर्शन, शीघ्र खदान परिचालन, अन्वेषण पर जोर और गैर-कोयला खनिजों से संबंधित सतत खनन जैसे संकेतक शामिल हैं, जो खनन क्षेत्र में राज्य के प्रदर्शन को रेखांकित करने के लिए प्रासंगिक हैं।

एसएमआरआई के अंतर्गत, राज्यों को उनके खनिज भंडार के आधार पर तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। श्रेणी ए में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात हैं, जबकि श्रेणी बी में गोवा, उत्तर प्रदेश और असम शीर्ष तीन स्थान पर हैं। श्रेणी सी में, पंजाब, उत्तराखंड और त्रिपुरा शीर्ष तीन स्थान पर हैं।

****

पीके/केसी/एके/केके


(रिलीज़ आईडी: 2179793) आगंतुक पटल : 324
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Gujarati , Tamil