संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संस्कृति मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर-2 अक्टूबर 2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2025 11:07AM by PIB Delhi

संस्कृति मंत्रालय ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने 43 संगठनों और सांस्कृतिक संस्थानों में स्वच्छता और जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की। इस अभियान में कर्मचारियों, छात्रों, सांस्कृतिक संस्थाओं और आम जनता की उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गई। इस अभियान की प्रमुख उपलब्धियां हैं:

  1. स्वच्छता के लिए 260 इकाइयों (सीटीयू) की पहचान की गई और उनमें बदलाव लाया गया।
  2. स्वच्छ सार्वजनिक स्थल कार्यक्रम के लिए 39 सार्वजनिक स्थलों की पहचान की गई और अभियान के दौरान उनकी सफाई की गई।
  3. स्वच्छता के संदेश का प्रसार करने के लिए इसके समर्थन में दो 'स्वच्छता रैलियों' और दो 'एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें' अभियान सहित चार कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  4. स्वच्छ हरित उत्सव थीम के अंतर्गत स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
  5. सफाई मित्रों के लिए चार सफाई मित्र सुरक्षा शिविर (स्वास्थ्य जांच शिविर) सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संगठनों के कुल 977 सफाई मित्रों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों के रूप में शामिल किया गया।
  6. देश भर के संगठनों की ओर से लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
  • VII. कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
  1. 25 सितंबर 2025 को एक दिन, एक घंटा, एक साथ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान और श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया।
  2. 25 सितम्बर 2025 को पुराना किला में स्वच्छता मित्रों को स्वच्छता किट वितरित किये गये।
  3. राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र ने अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण और रचनात्मक उपयोग की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए अपशिष्ट से कला विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला (30 सितंबर - 1 अक्टूबर 2025) का आयोजन किया।

इस अभियान ने न केवल सांस्कृतिक संस्थानों और विरासत स्थलों में स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ-सुथरा रहने की सोच को बढ़ावा दिया है, बल्कि दीर्घकालिक रूप से स्वच्छ और हरित भारत के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व के संबंध में अधिक जन जागरूकता फैलाने में भी सहायता की है। #SwachhtaHiSeva #CultureForCleanliness

****

पीके/केसी/केके/एनजे


(रिलीज़ आईडी: 2175685) आगंतुक पटल : 129
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Gujarati , Tamil