कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईआईसीए 6-7 अक्टूबर को नई दिल्ली में कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (एनसीसीएसआर) के लिए 'जनजातीय विकास के लिए सीएसआर उत्कृष्टता का लाभ उठाना' विषय के तहत दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन करेगा


यह सम्मेलन सीएसआर संवाद और सहयोग के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है

एनसीसीएसआर 2025 का उद्देश्य समावेशी और सतत विकास के लिए अभिनव सीएसआर मॉडल प्रदर्शित करना है

Posted On: 05 OCT 2025 12:54PM by PIB Delhi

भारतीय कॉरपोरेट मामलों के संस्थान (आईआईसीए) द्वारा 6-7 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (एनसीसीएसआर 2025) पर दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी की मेजबानी की जाएगी। इस सम्मेलन का विषय है "जनजातीय विकास के लिए सीएसआर उत्कृष्टता का लाभ उठाना।" आईआईसीए द्वारा यह कार्यक्रम अपने स्कूल ऑफ बिजनेस एनवायरनमेंट के माध्यम से कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, डोनर मंत्रालय और सार्वजनिक उद्यम विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाता है।

इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, जिनमें कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री; जनजातीय कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री; उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के सचिव; लोक उद्यम विभाग के सचिव; जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव; कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के सचिव, आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ; भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक और अन्य प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हैं।यह सम्मेलन आईआईसीए के महानिदेशक एवं सीईओ श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह के संरक्षण में तथा आईआईसीए के स्कूल ऑफ बिजनेस एनवायरनमेंट की प्रमुख डॉ. गरिमा दाधीच के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

यह सम्मेलन 2 अक्टूबर को आईआईसीए सीएसआर दिवस के अवलोकन पर आधारित है, जो महात्मा गांधी के ट्रस्टीशिप और जिम्मेदार व्यवसाय के आदर्शों से प्रेरित है। यह परंपरा भारत के सीएसआर एजेंडे को आगे बढ़ाने में संवाद, मान्यता और सहयोग के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हुए गांधीवादी मूल्यों को कायम रखती है।

एनसीसीएसआर 2025 का उद्देश्य समावेशी और सतत विकास में तेजी लाने के लिए सरकारी पहलों, कॉर्पोरेट रणनीतियों और स्वदेशी ज्ञान के बीच तालमेल को बढ़ावा देना है तथा ऐसे नवीन सीएसआर मॉडल प्रदर्शित करना है जिन्हें देशव्यापी स्तर पर लागू किया जा सके।

एनसीसीएसआर 2025 में छह उच्च स्तरीय विशेषज्ञ पैनल चर्चा, एक लाइव सामाजिक नवाचार प्रयोगशाला, एक जनजातीय सांस्कृतिक प्रदर्शन और 30-35 स्टॉलों की एक समर्पित प्रदर्शनी शामिल होगी। सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देने वाली अनुकरणीय परियोजनाओं को मान्यता देते हुए सीएसआर पर एक राष्ट्रीय संकलन भी जारी किया जाएगा। ट्राइफेड, एचसीएल फाउंडेशन, यूनिसेफ, आईओसीएल, गेल, स्पार्क मिंडा, पार्टनर्स इन चेंज, अमृता विश्व विद्यापीठम और अन्य प्रमुख संगठन सीएसआर पहलों को प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

एनसीसीएसआर 2025 में शामिल होने से, प्रतिनिधि न केवल राष्ट्रीय सीएसआर प्राथमिकताओं को आकार देने में योगदान देंगे, बल्कि परिवर्तनकारी कार्यों को प्रदर्शित करने, क्रॉस-सेक्टोरल साझेदारी बनाने और जनजातीय विकास-केंद्रित, समावेशी विकास के लिए एक रोडमैप तैयार करने में मदद करेंगे। यह विकसित भारत @2047 की दिशा में भारत की प्रगति की तरफ अग्रसर होने वाले एक शक्तिशाली आंदोलन का हिस्सा बनने का एक दुर्लभ अवसर है।

******

पीके/केसी/डीवी


(Release ID: 2174973) Visitor Counter : 31
Read this release in: Gujarati , English , Urdu , Telugu