इस्पात मंत्रालय
सेल-एमटीआई और आईआईएम जम्मू ने भविष्य के लिए तैयार नेतृत्व को प्रोत्साहन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
Posted On:
30 SEP 2025 1:28PM by PIB Delhi
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) के माध्यम से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), जम्मू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर औपचारिक रूप से 29 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में सेल के इस्पात भवन स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए।
बदलते व्यावसायिक परिदृश्य के लिए सक्षम नेतृत्व को विकसित करने की सेल की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह सहयोग संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने, वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम कार्य पद्धतियों को अपनाने और नेतृत्व की उत्कृष्टता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
समझौता ज्ञापन पर श्री संजय धर, कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक (एचआर-एल एंड डी), एमटीआई, सेल, और कमांडर केशवन भास्करन (आर), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम जम्मू ने श्री केके सिंह, निदेशक (कार्मिक), सेल की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। श्री बीएस पोपली, कार्यकारी निदेशक (एचआर), सेल और आईआईएम जम्मू से डॉ. राजेश सिक्का भी इस दौरान उपस्थित थे।
****
पीके/केसी/केके/एचबी
(Release ID: 2173066)
Visitor Counter : 61