महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मध्य प्रदेश में पोषण माह के आयोजनों में पोषण गतिविधियों, परामर्श सत्रों और स्वास्थ्य पहलों पर प्रकाश डाला गया

Posted On: 29 SEP 2025 3:03PM by PIB Delhi

मध्य प्रदेश के बड़वानी और दमोह जिलों में आठवें पोषण माह के दौरान परिवारों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियाँ और परामर्श सत्र आयोजित किए गए। बड़वानी के पाटी ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र गरिया फलिया सेमली में, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायक नर्स दाइयों (एएनएम) के संयुक्त प्रयास से समुदाय के लोग स्वास्थ्य और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए, जिसमें बच्चों के विकास के लिए आवश्यक 1000 स्वर्णिम दिनों के दौरान पुरुषों की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की गईं और कृमि मुक्ति और स्वच्छता संबंधी आदतों को बनाए रखने के महत्व पर परामर्श दिया गया।

मध्य प्रदेश के दमोह के पादरी सहजपुर में पोषण थाली डेमो में विशेष मोरिंगा पराठे दिखाए गए, जिसमें मोरिंगा के पोषण संबंधी लाभों पर प्रकाश डाला गया और टेक होम राशन (टीएचआर) के उपभोग के महत्व पर जोर दिया गया।

 

***

पीके/केसी/पीसी/एचबी


(Release ID: 2172716) Visitor Counter : 51
Read this release in: Tamil , English , Urdu , Bengali-TR