उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में सदस्य पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए

Posted On: 25 SEP 2025 11:48AM by PIB Delhi

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत उपभोक्ता मामले विभाग ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में सदस्य के एक रिक्त पद और एनसीडीआरसी के सदस्य पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक किसी भी अन्य प्रत्याशित रिक्ति को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सर्वोच्च उपभोक्ता आयोग, एनसीडीआरसी, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के अंतर्गत बना एक अर्ध-न्यायिक निकाय है। इसका  मुख्यालय नई दिल्ली में है।

उपभोक्ता मामले विभाग ने 24 अक्टूबर, 2025 तक केवल ऑनलाइन  माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं

किसी भी उम्मीदवार की नियुक्ति,  योग्यता, पात्रता, वेतन और अन्य नियम व शर्तें न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम और न्यायाधिकरण (सेवा की शर्तें) नियम, 2021 के प्रावधानों द्वारा शासित होंगी।

इस पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश हेतु न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम 2021 के अंतर्गत गठित  समिति, उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के अधार पर आवेदनों की जाँच करेगी और व्यक्तिगत बातचीत के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी। अंतिम चयन, योग्यता, अनुभव और व्यक्तिगत बातचीत के आधार पर समिति द्वारा उम्मीदवारों के समग्र मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा।

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से 25.09.2025 से URL: https://jagograhakjago.gov.in/NCDRC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24.10.2025 है। जहाँ भी लागू हो, ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन की एक प्रति निर्धारित दस्तावेजों के साथ उचित माध्यम से अवर सचिव (सीपीयू), उपभोक्ता मामले विभाग, कमरा संख्या 466-ए, कृषि भवन, नई दिल्ली को 24 अक्टूबर, 2025 तक जमा की जा सकती है

****

पीके/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2171053) Visitor Counter : 89