वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अमेरिका की यात्रा पर प्रेस वक्तव्य
प्रविष्टि तिथि:
20 SEP 2025 8:29PM by PIB Delhi
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों की टीम ने 16 सितंबर 2025 को भारत की यात्रा की थी जिस दौरान व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई थी और इस संबंध में प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया था।
इन चर्चाओं के क्रम में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 22 सितंबर 2025 को अमेरिकी पक्ष के साथ बैठक के लिए अमेरिका का दौरा कर रहा है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए चर्चाओं को आगे बढ़ाने की बात की है।
***
पीके/केसी/एके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 2169067)
आगंतुक पटल : 47