महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत तेलंगाना के करीमनगर जिले में स्वास्थ्य एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
Posted On:
20 SEP 2025 4:13PM by PIB Delhi
पोषण माह समारोह के एक भाग के रूप में, तेलंगाना के करीमनगर जिले में करीमनगर (आर) परियोजना के अंतर्गत, थिम्मापुर मंडल के महात्मानगर ज़ेडपीएचएस स्कूल में जागरूकता और स्वास्थ्य-केंद्रित गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इन गतिविधियों का उद्देश्य स्कूली बच्चों, माताओं और स्थानीय समुदाय के पुरुषों में पोषण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था।


भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए और उचित पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता संबंधी निबंध लेखन और पोस्टर निर्माण सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।


इसके अतिरिक्त, एक व्यापक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एनीमिया, रक्त शर्करा के स्तर और मोटापे के साथ-साथ बीएमआई की जांच भी की गई।



इन गतिविधियों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और पोषण माह अभियान के उद्देश्यों के अनुरूप स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण संबंधी प्रथाओं के बारे में समुदाय की समझ को मजबूत करने में योगदान दिया।




****
पीके/केसी/केएल/एमबी
(Release ID: 2168967)