कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसएससी के फीडबैक पोर्टल को मिली अच्छी प्रतिक्रिया; परीक्षा में व्यवधान के वास्तविक मामलों के लिए पुनः परीक्षाएं निर्धारित की जाएंगी

Posted On: 20 SEP 2025 2:11PM by PIB Delhi

नई दिल्ली, 20 सितंबर - कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा है कि उसके नए शुरु किए गए फीडबैक पोर्टल को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। इस पोर्टल के शुरु होने के एक सप्ताह के भीतर करीब 10,000 उम्मीदवारों ने अपने परीक्षा अनुभव साझा किए हैं।

एसएससी अधिकारियों ने बताया कि लगभग 2,000 उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान कथित तकनीकी व्यवधानों की सूचना दी है। आयोग अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से प्रत्येक मामले का सावधानीपूर्वक विश्लेषण कर रहा है। एक अधिकारी ने कहा, "जहाँ व्यवधान वास्तविक पाए जाते हैं, प्रभावित उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। पुनर्परीक्षाएँ 26 सितंबर, 2025 को या उससे पहले निर्धारित की जाएँगी।"

आयोग ने कहा कि वह परीक्षाओं के संचालन में निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक देश भर में 7.16 लाख उम्मीदवार सफलतापूर्वक परीक्षा दे चुके हैं। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि 19 सितंबर को किसी भी पाली को रद्द या पुनर्निर्धारित नहीं किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरे दिन सुचारू रूप से चली।

सीजीएलई भारत की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है, जिसमें केंद्र सरकार की नौकरियों के इच्छुक लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। फीडबैक पोर्टल की शुरुआत को इस प्रक्रिया को और अधिक संवेदनशील और अभ्यर्थी-केंद्रित बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि परीक्षा प्रणाली की समग्रता को बनाए रखते हुए समस्याओं का वास्तविक समय में समाधान किया जाए।

***

पीके/केसी/जेके/आर


(Release ID: 2168934)
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Malayalam