पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्र ने तमिलनाडु और असम में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अनुदान के तहत 342 करोड़ रुपए जारी किए

Posted On: 17 SEP 2025 11:14AM by PIB Delhi

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत अनुदान राशि जारी किया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तमिलनाडु के लिए 127.586 करोड़ रुपए की अबद्ध अनुदान राशि की पहली किस्त (जिसमें 2901 पात्र ग्राम पंचायतें, 74 पात्र ब्लॉक पंचायतें और 9 पात्र जिला पंचायतें शामिल हैं) और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए असम के लिए 214.542 करोड़ रुपए (जिसमें सभी 2192 पात्र ग्राम पंचायतें, 156 पात्र ब्लॉक पंचायतें और सभी 27 पात्र जिला परिषदें शामिल हैं) वितरित की गई है।

केंद्र सरकार पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय (पेयजल और स्वच्छता विभाग) के माध्यम से ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी)/पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) के लिए राज्यों को 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत अनुदान राशि जारी करने की सिफारिश करती है जिसे बाद में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। आवंटित अनुदानों की सिफारिश की जाती है और एक वित्त वर्ष में 2 किस्तों में जारी किया जाता है।

अबद्ध अनुदान का उपयोग आरएलबी/पीआरआई द्वारा संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में निहित उनतीस (29) विषयों के अंतर्गत वेतन और अन्य स्थापना लागतों को छोड़कर, स्थान विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए किया जाता है जबकि बद्ध अनुदान का उपयोग (ए) स्वच्छता और ओडीएफ स्थिति के रखरखाव की बुनियादी सेवाओं के लिए किया जाता है और इसमें घरेलू अपशिष्ट का प्रबंधन और उपचार और विशेष रूप से मानव मल और मल प्रबंधन और (बी) पेयजल की आपूर्ति, वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण शामिल होना चाहिए।

***

पीके/केसी/बीयू/एमपी


(Release ID: 2167480) Visitor Counter : 2