स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वच्छता को बढ़ावा देने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान 5.0 शुरू करेगा
विशेष अभियान 5.0 का प्रारंभिक चरण 15 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके बाद अक्तूबर में ई-कचरा निपटान, कार्यस्थल की स्वच्छता और दक्षता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
नवंबर 2024 से अगस्त 2025 तक, 29,000 से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई, 35,000 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया और विशेष प्रयासों के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1,437 स्वच्छता अभियान चलाए गए।
Posted On:
16 SEP 2025 2:22PM by PIB Delhi
स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने की सरकार की पहल की तर्ज़ पर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (डीओएचएफडब्ल्यू), अपने केंद्र सरकार के अस्पतालों, अधीनस्थ कार्यालयों, संबद्ध कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सीपीएसयू के साथ मिलकर वर्ष 2021 से विशेष अभियानों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।
नवंबर 2024 से अगस्त 2025 तक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 29,845 फाइलों की समीक्षा की और 19,761 फाइलों की छंटनी की। इसके अलावा, 35,435 जन शिकायतों और उनसे जुड़ी 2,957 अपीलों, 255 सांसदों के संदर्भों, 22 संसदीय आश्वासनों और 16 राज्य सरकार के संदर्भों का निपटारा किया गया। कुल 1,437 स्वच्छता अभियान भी चलाए गए, जिससे ₹29.96 लाख मूल्य की रद्दी सामग्री और 16,352 वर्ग फुट जगह का निपटान हुआ। इन प्रयासों से कार्यस्थल का वातावरण बेहतर हुआ है, अभिलेख प्रबंधन बेहतर हुआ है और इससे बेहतर स्थान प्रबंधन एवं राजस्व सृजन में योगदान मिला है।
‘विशेष अभियान 5.0’ का प्रारंभिक चरण 15 सितंबर, 2025 से शुरू हो गया है और 30 सितंबर, 2025 तक जारी रहेगा। प्रारंभिक चरण के दौरान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तय की गई कसौटियों के आधार पर लंबित कार्यों की पहचान करेगा, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों को सक्रिय करेगा, स्वच्छता अभियान स्थलों को अंतिम रूप देगा, अभिलेखों की समीक्षा करेगा, स्थान प्रबंधन योजना तैयार करेगा और निपटान के लिए रद्दी सामग्री की पहचान करेगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले कार्यान्वयन चरण के दौरान ‘विशेष अभियान 5.0’ के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास करेगा, जिसमें ई-कचरे के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वच्छ एवं अधिक कुशल सरकारी कार्यस्थलों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही यह सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी और नागरिक अनुभव में भी निरंतर सुधार करता रहेगा।
****
पीके/केसी/पीके
एचएफडब्ल्यू/डीओएचएफडब्ल्यू विशेष अभियान 5.0 शुरु करेगा /16 सितंबर 2025/2
(Release ID: 2167169)
Visitor Counter : 2