पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ईआईएसीपी ने 25 प्रभावी जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए पूरी दिल्ली में 2,00,000 से अधिक नागरिकों को प्रेरित किया

Posted On: 13 SEP 2025 11:48AM by PIB Delhi

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी) द्वारा समर्थित और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के सहयोग से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ईआईएसीपी कार्यक्रम केंद्र - संसाधन भागीदार (पीसी-आरपी) ने स्वच्छ वायु के लिए दिल्ली के नागरिकों को एकजुट करने में सराहनीय प्रगति की। जून और अगस्त 2025 के बीच, टीम ने अपने प्रमुख अभियान 'परिवर्तन की सांस - स्वच्छ वायु, नीला आकाश' के तहत 25 से अधिक जीवंत कार्यशालाओं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन गतिविधियों ने छात्रों, आरडब्ल्यूए और आम जनता को एकजुट किया। इस अभियान ने दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में 1,32,481 से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई।

स्कूल की कक्षाओं से लेकर व्यस्त मेट्रो स्टेशनों, औद्योगिक क्षेत्रों से लेकर हरे-भरे पार्कों तक, इस अभियान ने स्थायी जीवन के लिए सामूहिक ऊर्जा का संचार किया। बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, आरडब्ल्यूए नेता और हर वर्ग के नागरिक वायु मित्र शपथ लेने और स्वच्छ वायु के प्रणेता के रूप में कार्य करने के लिए आगे आए।

इन सत्रों में वायु प्रदूषण—इसके कारणों, स्रोतों और मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर इसके दूरगामी प्रभावों—पर जानकारीपूर्ण चर्चाएं शामिल रहीं। मिशन लाइफ वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया, जिसने सतत जीवन के संदेश को और पुष्ट किया। प्रतिभागियों ने स्वच्छ वायु के लिए वायु मित्र प्रतिज्ञा ली और अपने दैनिक जीवन में प्रदूषण को कम करने के लिए सचेत प्रयास करने का संकल्प लिया। एक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसके दौरान छात्रों की भागीदारी से "एक पेड़ मां के नाम 2.0" के तहत लगभग 1750 से अधिक पौधे बांटे गए और लगाए गए। एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई।

जून से 8 सितंबर, 2025 के बीच, इस पहल ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित जागरूकता और आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से 2,00,000 से अधिक प्रतिभागियों को सीधे तौर पर जोड़कर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। प्रमुख प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर कुल 65 से अधिक स्कूलों को जागरूक किया गया, जबकि हरे भरे पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 1750 से अधिक देशी पौधे लगाए और वितरित किए गए। यह अभियान नरेला, बवाना, मुंडका, जहांगीर पुरी, विवेक विहार, रोहिणी, आरके पुरम, ओखला और आनंद विहार सहित नौ प्रमुख हॉटस्पॉट्स तक सफलतापूर्वक किया गया, साथ ही कई उच्च-आगमन वाले सार्वजनिक केंद्रों तक भी पहुंचा, जिससे व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित हुई। इन जमीनी प्रयासों के अलावा, कई नई पहल शुरू की गईं, जैसे कार्बन फ़ुटप्रिंट सर्वेक्षण, जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-ईआईएसीपी केंद्र ने सर्वेक्षण किए गए आरडब्ल्यूए का मूल्यांकन करने वाले डैशबोर्ड बनाए और कार्बन फ़ुटप्रिंट ट्रैकर, समीर ऐप प्रदर्शन, सौर ऊर्जा और "अपशिष्ट से धन" नवाचारों को प्रदर्शित करने वाली छात्र प्रदर्शनियां, एक्यूआई निगरानी और इंटरैक्टिव क्विज़, इससे जुड़कर और भी सक्रिय तथा प्रभावशाली हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रमुख लक्षित दर्शकों तक पहुंचा गया।

इन सत्रों और गतिविधियों के जरिए अभियान ने न केवल जागरूकता फैलाई, बल्कि छात्रों को ज़िम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया। सभी छात्रों ने और अधिक जागरूकता फैलाने, पटाखे न जलाने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने का संकल्प लिया। इस अभियान ने दिखाया है कि सामूहिक जागरूकता से सामूहिक कार्रवाई होती है। छात्रों ने पर्यावरण-नेता, स्थानीय प्रदूषण कम करने के लिए प्रतिबद्ध आरडब्ल्यूए और नागरिक बनने का संकल्प लिया।

दिल्ली भर में लोगों ने पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को अपनाया है। साथ मिलकर, वे सच्चे वायु मित्र बन रहे हैं - स्वच्छ वायु के मित्र।

पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

***

पीके/केसी/केएल/एचबी


(Release ID: 2166294) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Gujarati , Urdu , Tamil