शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग और शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नवाचार के अनुकूल परिवेश के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के संबंध में संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर रवाना


श्री प्रधान की यात्रा के दौरान भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के दुबई परिसर का उद्घाटन किया जाएगा

Posted On: 09 SEP 2025 5:02PM by PIB Delhi

भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 10-11 सितंबर 2025 को संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। उनकी इस दो दिवसीय यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करना, अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचारों को बढ़ावा देना तथा दोनों देशों के छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए साझेदारी के नए रास्तों की तलाश करना है।

श्री प्रधान अपनी इस यात्रा के दौरान शिक्षा, नवाचार और ज्ञान के आदान-प्रदान में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख नेताओं, मंत्रियों, नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों तथा भारत और यूएई के संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

श्री प्रधान 10 सितंबर 2025 को अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग (एडीईके) की अध्यक्ष, महामहिम सुश्री सारा मुसल्लम से मुलाकात करेंगे। वे आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर का भी दौरा करेंगे। वहां वे अटल इनक्यूबेशन सेंटर (प्रथम विदेशी केंद्र) का उद्घाटन करेंगे और पीएचडी एवं बी.टेक. कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। मंत्री महोदय इस दौरान छात्रों और संकाय सदस्यों से भी बातचीत करेंगे।

बाद में वे अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर जाएंगे और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में भाग लेंगे ।

मंत्री महोदय 11 सितंबर 2025 को संयुक्त अरब अमीरात के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल रहमान अल अवार के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के दुबई परिसर के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। दोनों मंत्री इस दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।

मंत्री महोदय अपने कार्यक्रमों के तहत दुबई में स्थित वाणिज्य दूतावास में 'एक पेड़ मां के नाम' वृक्षारोपण अभियान में भी भाग लेंगे। वे शिक्षक दिवस समारोह के दौरान सीबीएसई के स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत करेंगे और संयुक्त अरब अमीरात के भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ करेंगे। दुबई में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत के साथ वे अपनी यात्रा का समापन करेंगे।

 

****

पीके/केसी/केके/एसके


(Release ID: 2164999) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu