उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राष्ट्रीय परीक्षण शाला द्वारा अनुशंसित ड्रोन प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे


एनटीएच ने उद्योग में सबसे कम 4.2 लाख रुपये के शुल्क पर ड्रोन प्रमाणन की पेशकश की

एनटीएच ने किफायती, विश्वसनीय प्रमाणन के साथ ड्रोन नवाचार को बढ़ावा देकर भारतीय निर्माताओं को सशक्त बनाया है

Posted On: 08 SEP 2025 2:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी 10 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली में गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) द्वारा अनुशंसित डीजीसीए-अनुमोदित ड्रोन टाइप प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे

मानवरहित विमान प्रणालियों (यूएएस) के लिए प्रमाणन योजना के एक भाग के रूप में, एनटीएच (एनआर), गाजियाबाद को भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) द्वारा ड्रोन के प्रकार प्रमाणन हेतु एक प्रमाणन निकाय के रूप में अनंतिम रूप से अनुमोदित किया गया है। यह उपलब्धि ड्रोन नियम 2021 के तहत भारत सरकार के एक मजबूत, सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी ड्रोन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस ज़िम्मेदारी को निभाते हुए, एनटीएच (एनआर) ने भारतीय ड्रोन निर्माताओं के 50 से ज़्यादा आवेदनों पर उनके मॉडलों के प्रकार प्रमाणन के लिए कार्रवाई की है। एक पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, एनटीएच द्वारा अनुशंसित दो ड्रोन मॉडलों को डीजीसीए से प्रकार प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जो देश के ड्रोन उद्योग में सुरक्षा, विश्वसनीयता और गुणवत्ता के मानकों को मज़बूत करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नेशनल टेस्ट हाउस, उद्योग जगत में सबसे कम, 4.2 लाख रुपये के बेहद प्रतिस्पर्धी शुल्क पर ड्रोन प्रमाणन सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह किफायती व्यवस्था, देश के ड्रोन क्षेत्र में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए एनटीएच की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। एक विश्वसनीय सरकारी संस्था से प्रमाणन प्रदान करके, एनटीएच भारतीय ड्रोन निर्माताओं को घरेलू और वैश्विक स्तर पर अपने उत्पादों का विपणन करने में भी मदद कर रहा है।

वर्ष 1912 में अपनी स्थापना के बाद से ही, एनटीएच इंजीनियरिंग, वस्त्र, विद्युत और खाद्य विज्ञान सहित विविध क्षेत्रों में परीक्षण, अंशांकन और गुणवत्ता मूल्यांकन सेवाओं के माध्यम से भारत के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ड्रोन प्रमाणन में अपने विस्तार के साथ, एनटीएच "मेक इन इंडिया" और "आत्मनिर्भर भारत" जैसी सरकार की प्रमुख पहलों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

एनटीएच 114 वर्षों से राष्ट्र को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है, गुणवत्ता, सुरक्षा और नवाचार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता पहले से कहीं अधिक मजबूत है, जिससे यह संस्थान भारत के उभरते प्रौद्योगिकी परिदृश्य में अग्रणी स्थान पर है।

***

पीके/केसी/जेके/एनजे


(Release ID: 2164664) Visitor Counter : 2