पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
दिल्ली चिड़ियाघर में एवियन इन्फ्लूएंजा की घटना और इसे नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान द्वारा किए गए उपायों पर अपडेट
प्रविष्टि तिथि:
02 SEP 2025 9:19PM by PIB Delhi
एवियन इन्फ्लूएंजा पर अपडेट देते हुए, राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (एनजेडपी) के निदेशक ने बताया है कि दिल्ली चिड़ियाघर के जलीय पक्षीशाला या प्रवासी पक्षीयों के तालाब में किसी भी नई मौत की सूचना नहीं मिली है। पक्षियों, जानवरों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन स्वच्छता और जैव सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम ने चिड़ियाघर के उन कर्मचारियों के लिए आवश्यक परीक्षण पूरे कर लिए हैं जो पक्षियों के घोंसलों की निगरानी, मृत पक्षियों को हटाने और उचित कार्रवाई करने तथा कीटाणुशोधन प्रक्रियाओं के लिए ज़िम्मेदार हैं। एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण के जोखिम को कम करने के उपायों के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी ड्यूटी पर मौजूद प्रभारियों और अनुभाग पर्यवेक्षकों को जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय प्राणि उद्यान लगातार सतर्क बना हुआ है ने रोग को यथाशीघ्र रोकने के लिए मानक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
***
पीके/केसी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 2164355)
आगंतुक पटल : 21