राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
एनएचआरसी ने ओडिशा के नबरंगपुर में पत्रकार पर एक नशेड़ी के कथित हमले का स्वतः संज्ञान लिया
ओडिशा के डीजीपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई
Posted On:
03 SEP 2025 2:18PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 29 अगस्त, 2025 को ओडिशा के नबरंगपुर जिले के पापड़हांडी इलाके में एक पत्रकार पर एक नशेड़ी ने चाकू से कई वार किए। अपने खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर उसने यह हमला किया था। पीड़ित पत्रकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आयोग का कहना है कि यदि यह समाचार सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें जांच की स्थिति और घायल पत्रकार की स्वास्थ्य की जानकारी देने को भी कहा गया है।
30 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को लेकर पत्रकारों और क्षेत्र के निवासियों में आक्रोश है।
****
पीके/केसी/बीयू/जीआरएस
(Release ID: 2163325)
Visitor Counter : 2