वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सरकार ने वस्त्र उद्योग की शानदार प्रतिक्रिया के बाद उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है


आवेदन 30 सितंबर 2025 तक किया जा सकता है

Posted On: 01 SEP 2025 7:22PM by PIB Delhi

उद्योग हितधारकों से प्राप्त मजबूत और उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए आवेदन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अगस्त 2025 में आवेदन के हालिया आमंत्रण के दौरान एमएमएफ परिधान, एमएमएफ वस्त्र और तकनीकी वस्त्र क्षेत्र से 22 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

सरकार संभावित निवेशकों को योजना से लाभ प्राप्त करने का एक और अवसर प्रदान कर रही है।

वस्त्र उद्योग की इस योजना के अंतर्गत और अधिक निवेश करने की इच्छा के आधार पर वस्त्र उद्योग के लिए पीएलआई योजना हेतु आवेदन विंडो पुनः खोली जा रही है। यह पीएलआई वस्त्र योजना के अंतर्गत देश में वस्त्र उत्पादों के विनिर्माण के कारण बढ़ते बाजार और उत्पन्न विश्वास का परिणाम है। आवेदन विंडो 24.09.2021 को अधिसूचित पीएलआई वस्त्र योजना और 28.12.2021 को जारी पीएलआई वस्त्र योजना दिशानिर्देशों में निर्धारित समान नियमों और शर्तों पर खोली जा रही है, जिन्हें समय-समय पर संशोधित किया गया है।

योजना के लिए आवेदन विंडो 30 सितंबर, 2025 तक उसी ऑनलाइन पोर्टल पर खुली रहेगी, जिसका यूआरएल https://pli.texmin.gov.in/ है। आवेदन विंडो बंद होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अब तक पीएलआई योजना के तहत 28,711 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ 74 भागीदार कंपनियों को लाभार्थियों के रूप में चुना गया है। ये निवेश एमएमएफ मूल्य श्रृंखला में सम्पूर्ण वस्त्र उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहित करेंगे।

****

पीके/केसी/आईएम/जीआरएस


(Release ID: 2162875) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Gujarati