कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) ने आज हैदराबाद में ‘निवेशक शिविर’ का आयोजन किया
एक दिवसीय आयोजन वाला यह पहल लंबित दावों को सुलझाने के लिए एकल-खिड़की सुविधा मंच प्रदान करता है, निवेशक सेवाओं को सुगम बनाता है और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देता है
Posted On:
30 AUG 2025 7:30PM by PIB Delhi
निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए), कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार ने आज भारत के प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से हैदराबाद में हरियाणा भवन, सिकंदराबाद में 'निवेशक शिविर' का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

इस एक दिवसीय शिविर में पूरे तेलंगाना के निवेशकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिसमें उन्हें बिना दावे का लाभांश, शेयरों और अन्य निवेशक सेवाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए एकल-खिड़की सुविधा मंच प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता शाह अकेला, आईईपीएफए की सीईओ एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव; श्री जीवन सोनपरोते, कार्यकारी निदेशक, सेबी; श्री सुनील जयवंत कदम, कार्यकारी निदेशक, सेबी; लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य सिन्हा, महाप्रबंधक, आईईपीएफए; श्री बिनोद शर्मा, महाप्रबंधक, सेबी; श्री सुधीश पिल्लई, प्रमुख, सीडीएसएल आईपीएफ सचिवालय, श्री किरण पाटिल, प्रमुख, बीएसई आईपीएफ सहित आईईपीएफए, सेबी, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट्स (आरटीए) के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
इस आयोजन में 360 से अधिक दावेदारों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया, जिसमें हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों से निवेशक एवं हितधारक भी शामिल हुए।
इस वर्ष की शुरुआत में पुणे में सफल पायलट परियोजना का आयोजन होने के बाद, हैदराबाद इस पहल की मेजबानी करने वाला दूसरा शहर बना, जिसमें पूरे देश में निवेशक-केंद्रित वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के आईईपीएफए के दृष्टिकोण को बल मिला। यह शिविर यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ जिसमें ने केवल निवेशकों की शिकायतों का तत्काल ही समाधान किया गया बल्कि उन्हें अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूकता भी प्राप्त हुई।
निवेशक शिविर के माध्यम से छह से सात वर्षों से लंबित बिना भुगतान वाले लाभांश खातों के लिए प्रत्यक्ष सुविधा उपलब्ध की गई तथा मौके पर ही केवाईसी और नामांकन अद्यतन उपलब्ध कराया गया तथा लंबे समय से लंबित आईईपीएफए दावा का समाधान किया गया। हितधारक कंपनियों और रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंटों (आरटीए) द्वारा समर्पित कियोस्क स्थापित किए गए, जिससे निवेशकों को अधिकारियों से सीधे संपर्क करने एवं बिचौलियों की आवश्यकता को समाप्त करने में सहायता प्राप्त हुई। इसके साथ ही, वित्तीय साक्षरता सत्रों में प्रतिभागियों को सुरक्षित निवेश और धोखाधड़ी की रोकथाम के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
इस आयोजन को और ज्यादा महत्वपूर्ण बनाते हुए सीडीएसएल ने दावा प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नों के समाधान में निवेशकों की सहायता के लिए एक अंतर्दृष्टिपूर्ण निवेशक कार्यक्रम शुरू किया।

इस आयोजन में आईईपीएफए की कुशल निवेशक पहल के तहत शुरू की गई "अर्थ चित्र" प्रतियोगिता पर भी प्रकाश डाला गया। "अर्थ चित्र" एक राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता है जो सभी आयु वर्ग के लोगों को वित्तीय साक्षरता के मुख्य सिद्धांतों जैसे बचत, निवेश, बजट निर्माण एवं धोखाधड़ी रोकथाम को कलात्मक रूप से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिससे वित्तीय जागरूकता ज्यादा आकर्षक, सुलभ एवं प्रभावशाली बनती है।

सैकड़ों निवेशकों को कंपनी के प्रतिनिधियों, आरटीए एवं आईईपीएफए तथा सेबी के अधिकारियों के साथ सामान्य बातचीत का लाभ प्राप्त हुआ। इस पहल की विशेष रूप से लंबित शिकायतों का समाधान करने में इसकी दक्षता एवं इन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए सराहना की गई, जिनके समाधान में आमतौर पर महीनों लग जाते हैं।
भविष्य की ओर
हैदराबाद का निवेशक शिविर उन शहरों में आयोजित राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है जहां बिना दावे वाले निवेशों की संख्या अधिक है। ये शिविर निवेशकों में जागरूकता बढ़ाने, वित्तीय हितों की रक्षा करने और देश के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में पारदर्शिता, सुगमता एवं विश्वास सुनिश्चित करने के लिए आईईपीएफए की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
आईईपीएफए के संदर्भ में
निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) निरंतर संपर्क, शिक्षा एवं रणनीतिक सहयोग के माध्यम से निवेशक जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। अपनी स्थापना के बाद से ही आईईपीएफए ने निवेशकों को सशक्त बनाने एवं कुशल दावा निवारण तंत्र प्रदान करने जैसे कई पहलों में अग्रणी रहा है।
अधिक जानकारी के लिए देखें: www.iepf.gov.in
पीके/केसी/एके/डीके
(Release ID: 2162357)
Visitor Counter : 38