वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और कतर के विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम डॉ. अहमद बिन मोहम्मद अल सईद ने भारत और कतर के बीच निवेश सहयोग पर बैठक की सह-अध्यक्षता की


चर्चा मुख्यतः भारत में कतर, प्रमुख तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, सेमीकंडक्टर और वित्त जैसे क्षेत्रों में, के निवेश को बढ़ाने के अवसरों पर केंद्रित रही

Posted On: 28 AUG 2025 6:43PM by PIB Delhi

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए आज नई दिल्ली में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की ओर से कतर के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक उच्च स्तरीय हितधारकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की सह-अध्यक्षता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और कतर के विदेश व्यापार मामलों के राज्य मंत्री महामहिम डॉ. अहमद बिन मोहम्मद अल सईद ने की।

कतर का प्रतिनिधिमंडल 27-28 अगस्त, 2025 तक नई दिल्ली की यात्रा पर है और इसमें कतर के वाणिज्य एवं उद्योग, परिवहन, संचार एवं आईटी और नगर पालिका मंत्रालयों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए), कतर एयरवेज, क्यूटर्मिनल्स, हसद फूड्स, कतर चैंबर ऑफ कॉमर्स और कतर बिजनेसमैन एसोसिएशन जैसी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद हैं।

बैठक में चर्चा मुख्यतः भारत में कतर, प्रमुख तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, परिवहन, लॉजिस्टिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, सेमीकंडक्टर और वित्त जैसे क्षेत्रों में, के निवेश को बढ़ाने के अवसरों पर केंद्रित रही।

 

दोनों पक्षों ने फरवरी 2025 में कतर के अमीर में भारत की राजकीय यात्रा के दौरान भारत में $10 बिलियन का निवेश करने और क्यूआईए का एक कार्यालय खोलने की कतर की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस संदर्भ में, उन्होंने प्रमुख क्षेत्रों और विशिष्ट परियोजनाओं कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्यूआईए और अन्य कतरी संस्थाओं की ओर से निवेश के लिए चर्चाओं को और प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया। कतर के पक्ष ने बताया कि भारत के आर्थिक विकास और तकनीकी विकास को देखते हुए, वे भारत में निवेश के कई अवसर देखते हैं।

क्यूआईए ने भारत में खुदरा, उपयोगिताओं, मीडिया, आवास, स्वास्थ्य सेवा और रियल एस्टेट जैसे कई क्षेत्रों में निवेश किया है। कतर में भारतीय समुदाय ने भी कतर में, विशेष रूप से एसएमई क्षेत्र में, निवेश किया है। कतर के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा भारत में मौजूदा अवसरों की गहरी समझ को सरल बनाएगी और दोनों पक्षों के बीच निवेश साझेदारी को मजबूत करने में मदद करेगी।

 

***

पीके/केसी/एमएम/डीए


(Release ID: 2161677) Visitor Counter : 67
Read this release in: Marathi , English , Urdu