राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मृत्‍यु पर स्वतः संज्ञान लिया है


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है

रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्रों की स्थिति शामिल होने की संभावना है

Posted On: 27 AUG 2025 12:52PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नशामुक्ति केंद्र में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार ने नशामुक्ति केन्‍द्र पर यातना देने का आरोप लगाया है। मृतक को 19 अगस्त, 2025 को नशामुक्ति केंद्र से इलाज के लिए एम्स नई दिल्ली लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक को कथित तौर पर 17 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित एक अन्य नशामुक्ति केंद्र से मेरठ जिले के नशामुक्ति केंद्र में रेफर किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में संचालित कोई भी नशामुक्ति केंद्र अधिकृत और पंजीकृत नहीं है।

आयोग ने कहा है कि यदि मीडिया रिपोर्ट सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में संचालित नशामुक्ति केंद्रों की स्थिति शामिल होने की भी उम्मीद है।

19 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक नशे का आदी था और उसे 17 अगस्त, 2025 को नोएडा के गौतमबुद्ध नगर स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में लाया गया था। वहां भर्ती होने के आधे घंटे के भीतर, उसे मेरठ के एक अन्य नशामुक्ति केंद्र में रेफर कर दिया गया, जहाँ वह दो दिन तक रहा। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो नशामुक्ति केंद्र के प्रबंधक ने उसके परिवार वालों को सूचित किया और उसे इलाज के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार ने मेरठ के नशामुक्ति केंद्र पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

****

पीके/केसी/जेके/वाईबी

 


(Release ID: 2161153)
Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil