राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र के पालघर में एक दवा निर्माण इकाई में लीक हुई नाइट्रोजन गैस के कारण चार श्रमिकों की मौत और दो अन्य के घायल होने की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया


महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा

रिपोर्ट में जांच की स्थिति, मृतकों के परिजनों को दिया गया मुआवजा और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी गई है

Posted On: 27 AUG 2025 11:13AM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि 21 अगस्त, 2025 को महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर के बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा निर्माण इकाई में नाइट्रोजन गैस के रिसाव से चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए। घटना के समय 36 श्रमिक मौजूद थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

रिपोर्ट में जांच की स्थिति, मृतक के निकटतम संबंधी को दिया गया मुआवजा (यदि कोई हो) तथा घायल श्रमिकों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मांगी गई है।

22 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्राधिकारियों ने गैस रिसाव के कारण का पता लगाने तथा यह आकलन करने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है कि क्या कोई सुरक्षा चूक हुई थी।

***

पीके/केसी/एचएन/एचबी


(Release ID: 2161138) Visitor Counter : 7