श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईएसआई योजना के अंतर्गत जून, 2025 तक 19.37 लाख नए श्रमिक नामांकित


25 वर्ष की आयु तक के 9.58 लाख युवा कर्मचारियों ने नए पंजीकरण कराए

4.13 लाख महिला कर्मचारियों ने ईएसआई योजना में नामांकन कराया

जून 2025 में ईएसआई योजना के तहत 34,762 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए

जून 2025 में ईएसआई योजना के तहत 87 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया

Posted On: 21 AUG 2025 4:32PM by PIB Delhi

ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि जून, 2025 में 19.37 लाख नए कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है।

जून, 2025 तक 34,762 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

विषय

मई 2025

जून 2025

विकास

नए पंजीकृत युवाओं की संख्या

9,46,843

9,58,979

12,136

आंकड़ों से पता चलता है कि इन माह के दौरान पंजीकृत किए गए कुल 19.37 लाख कर्मचारियों में से 9.58 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 49.50% है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

इसके अलावा, पेरोल डेटा का लिंग-वार विश्लेषण बताता है कि जून, 2025 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 4.13 लाख रहा है। इसके अलावा, जून, 2025 के महीने में कुल 87 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को इसका लाभ पहुंचाने के लिए ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।

पेरोल डेटा अनंतिम है क्योंकि डेटा सृजन एक सतत प्रक्रिया है।

***

पीके/केसी/एनकेएस
 


(Release ID: 2159357)