स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पर नवीनतम जानकारी


आईसीएमआर ने देश भर में एससीडी स्क्रीनिंग के लिए 30 बेडसाइड परीक्षणों और 5 नॉन-रैपिड डायग्नोस्टिक परीक्षणों को मान्यता दी

जुलाई 2025 तक 17 आदिवासी बहुल राज्यों में 6 करोड़ से ज़्यादा स्क्रीनिंग हो चुकी हैं

सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग के लिए ₹100 का मानकीकृत लागत मानदंड निर्धारित

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने वित्तीय सहायता प्राप्त 14 राज्यों में 15 उत्कृष्टता केन्‍द्रों को मंजूरी दी

Posted On: 19 AUG 2025 3:04PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएससीएईएम) के अंतर्गत, सिकल सेल रोग के निदान के लिए देश भर में जिला अस्पतालों से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) स्तर तक सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में जांच की जाती है। अब तक, एससीडी की जांच के लिए कुल 30 बैडसाइड परीक्षण (पीओसीटी) और 5 नॉन-रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट (आरडीटी) एसेज़ मान्य परीक्षणों को आईसीएमआर द्वारा अनुमोदित किया गया है और राज्यों द्वारा जांच के लिए उपयोग किया जाता है। 31.07.2025 तक, 17 चिन्हित जनजातीय बहुल राज्यों में कुल 6,07,30,111 जांच की गई हैं। एससीडी की जांच के लिए लागत मानदंड 100 रुपये प्रति व्यक्ति के रूप में अनुमोदित किया गया है जिसमें जांच की लागत, रिकॉर्ड रखने और संबंधित लागत शामिल है।

एससीडी से पीड़ित मरीजों को एएएम- उप स्वास्थ्य केन्‍द्र (एसएचसी) और एएएम- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्‍द्र (पीएचसी) के माध्यम से उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए निम्नलिखित सेवाएं/सुविधाएं प्रदान की जाती हैं:

रोगग्रस्त व्यक्तियों का नियमित अंतराल पर अनुवर्ती परीक्षण।

जीवन शैली प्रबंधन, विवाह-पूर्व और प्रसव-पूर्व निर्णयों के संबंध में परामर्श।

फोलिक एसिड की गोलियों के वितरण के माध्यम से पोषण संबंधी पूरक सहायता।

योग और स्वास्थ्य सत्र आयोजित करना।

संकटकालीन लक्षणों का प्रबंधन और उच्चतर स्वास्थ्य केन्‍द्रों के लिए रेफरल।

जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से जागरूकता एवं परामर्श सामग्री विकसित की गई है और राज्यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों में प्रसारित की गई है। मासिक आयुष्मान आरोग्य शिविरों के माध्यम से, एससीडी सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाती है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में जनजातीय कार्य मंत्रालय (एमओटीए) द्वारा वित्तपोषित एससीडी पर उत्कृष्टता केन्‍द्रों (सीओई) की स्थापना के लिए लागत मानदंडों हेतु दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब तक, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा देश के 14 राज्यों में 15 उत्कृष्टता केन्‍द्रों को मंजूरी दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के अंतर्गत, आईसीएमआर ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आईसीएमआर-राष्ट्रीय जनजातीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एनआईआरटीएच) और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान प्रबंधन और नियंत्रण के लिए एक केन्‍द्र की स्थापना की है, जो सिकल सेल रोग सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग करता है।

केन्‍द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

पीके/केसी/केपी


(Release ID: 2158000)
Read this release in: English , Urdu , Telugu