सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
उद्यम सखी पोर्टल महिला उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने, विकसित करने और आगे बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है।
उद्यम सखी पोर्टल पर 4,535 महिलाओं ने पंजीकरण कराया
Posted On:
18 AUG 2025 2:38PM by PIB Delhi
उद्यम सखी पोर्टल यानी https://udyamsakhi.com/ महिला उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत विभिन्न वित्तीय योजनाओं, नीतियों, कार्यक्रमों और सहायक संस्थानों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल महिला उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने, विकसित करने और आगे बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है।
यह एमएसएमई मंत्रालय की वित्तीय योजनाओं जैसे पीएमईजीपी; सीजीटीएमएसई; मुद्रा; ट्रेड्स आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
एमएसएमई मंत्रालय और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों की नीतियाँ और कार्यक्रम।
व्यवसाय योजना तैयार करने की जानकारी। राज्यों में एमएसएमई मंत्रालय के नोडल कार्यालयों/सहायक संगठनों का विवरण।
एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी।
अब तक कुल 4535 महिलाओं ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। वर्ष 2018 में उद्यम सखी पोर्टल के विकास पर 43.52 लाख रुपये खर्च किए गए।
यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।
****
पीके/ केसी/ एसके
(Release ID: 2157494)