रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का आह्वान किया
प्रधानमंत्री ने किसानों से मृदा स्वास्थ्य के बचाव के लिए उर्वरकों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का आग्रह किया
सरकार ने घरेलू उर्वरक उत्पादन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई
Posted On:
15 AUG 2025 4:55PM by PIB Delhi
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऊर्जा क्षेत्र में देश स्वावलंबी होने के संकल्प के तरह उर्वरक क्षेत्र में भी भारत की आत्मनिर्भरता हासिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत अपनी उर्वरक आवश्यकताओं के एक बड़े हिस्से के लिए आयात पर निर्भर है। उन्होंने किसान समुदाय से मृदा के स्वास्थ्य के बचाव के लिए उर्वरकों का विवेकपूर्ण और वैज्ञानिक उपयोग अपनाने का आग्रह किया तथा उर्वरकों का अनावश्यक रूप से ज्यादा से ज्यादा उपयोग के प्रति आगाह किया, जिससे "धरती माता" को दीर्घकालिक नुकसान होता है।
युवाओं, औद्योगिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र का आह्वान करते हुए, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से उर्वरकों के पर्याप्त घरेलू भंडार बनाने के प्रयासों में एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादन के माध्यम से देश की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए उपायों की खोज और विकास को प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री ने आग्रह किया आइये हम अपने उर्वरकों के भंडार को भरें। आइए हम नई विधियां खोजें। आइए हम भारत की आवश्यकताओं के अनुसार उर्वरकों का उत्पादन करें। आइए हम दूसरों पर निर्भर न रहें।
सरकार ने घरेलू क्षमता को बढ़ाने, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए उद्योग हितधारकों, अनुसंधान संस्थानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
****
पीके/केसी/एनकेएस/
(Release ID: 2156902)