शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनईपी 2020 के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिव्‍यांग बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए सप्ताह भर के राष्ट्रव्यापी मेगा मूल्यांकन और वितरण शिविरों का आयोजन

Posted On: 13 AUG 2025 6:30PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा (आईई) घटक के तहत 29 जुलाई 2025 से ब्लॉक और जिला स्तर पर दिव्‍यांग बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए सप्ताह भर के मेगा मूल्यांकन और वितरण शिविरों के राष्ट्रव्यापी अभियान का सफल आयोजन किया। यह आयोजन अखिल भारतीय शिक्षा समागम (एबीएसएस) 2025 के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की 5वीं वर्षगांठ मनाने के तहत किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 सभी के लिए न्‍यायसंगत और समावेशी शिक्षा पर जोर देती है, और यह दिव्यांगजन अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के पूर्णत: अनुरूप है और स्कूली शिक्षा के संबंध में इसकी सभी सिफारिशों का समर्थन करती है।

समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा (आईई) घटक पूर्ण निष्‍पक्षता और समावेशन सुनिश्चित करता है ताकि सभी बच्चे प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक समावेशी स्कूलों में निरंतरता से भाग ले सकें। इसमें सीडब्ल्यूएसएन की शीघ्र पहचान और मूल्यांकन सहायता का भी प्रावधान है, जिसके तहत राज्य/केंद्र शासित प्रदेश प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के लिए प्रति शिविर 10,000/- रुपये तक की सहायता के साथ प्रति वर्ष प्रति ब्लॉक अधिकतम चार शिविर आयोजित कर सकते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MH79.jpg

सीडब्ल्यूएसएन को मुख्यधारा में लाने के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के सहयोग से सीडब्ल्यूएसएन को सहायता/उपकरणों के वितरण के लिए समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के साथ मिलकर सहायक उपकरण/उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायता योजना (एडीआईपी योजना) को लागू कर रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002N5ZQ.jpg

एडीआईपी एसएसए के अंतर्गत, गतिविधि निधि को डीईपीडब्ल्यूडी और डीओएसईएल के बीच 60:40 के अनुपात में साझा किया जाता है, जिसमें सहायता/उपकरणों का मूल्यांकन/वितरण राज्य एसएसए प्राधिकरणों के समन्वय से देश भर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से किया जाता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003BAQ3.jpeg 

अखिल भारतीय शिक्षा समागम (एबीएसएस) 2025 के माध्यम से एनईपी 2020 की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, डीओएसईएल ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीडब्ल्यूएसएन के लिए 29 जुलाई, 2025 से ब्लॉक और जिला स्तर पर सप्ताह भर के मेगा मूल्यांकन और वितरण शिविरों के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। डीओएसईएल द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सभी हितधारकों के साथ मिलकर मेगा शिविरों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के निर्देश और मार्गदर्शन जारी किए गए। इन शिविरों को सीडब्ल्यूएसएन की स्क्रीनिंग और पहचान; चिकित्सा मूल्यांकन (यूडीआईडी प्रमाणन सहित) और सहायक उपकरण मूल्यांकन एवं वितरण के रूप में वर्गीकृत किया गया था और इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सेवाएँ बच्चों के घर के पास, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में पहुँच सकें।

सप्ताह भर चले इस अभियान में चिकित्सा दल और आवश्यक लॉजिस्‍टक्‍स जुटाने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीमों, जिला स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, एलिम्को आदि जैसे संबंधित विभागों/एजेंसियों के हितधारकों की व्यापक भागीदारी देखी गई। इन मेगा शिविरों में कई गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति देखी गई।

इस महत्वपूर्ण कदम में समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखी गई और इसने देश भर में सीडब्ल्यूएसएन के लिए जमीनी स्तर के हस्तक्षेपों के लिए प्रोत्साहन का कार्य किया। इसने समावेशी शिक्षा के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप व्यावहारिक, प्रभावशाली उपायों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मेगा शिविरों की प्रमुख उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:

 

कवर किए गए बच्चों की संख्या

उन बच्चों की संख्या जिन्‍हें सहायक उपकरण प्रदान किए गए

कवर किए गए जिलों की संख्या

कवर किए गए ब्लॉक की संख्या

तैनात किए गए पेशेवरों (डॉक्टर/विशेष शिक्षक/पुनर्वास कर्मी आदि) की संख्या

1,58,669

28,837

669

4,884

7,282

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने ज़िला और ब्लॉकवार विवरण साझा किए, जिसमें ऐसे बच्चों की पहचान करने और उन्हें ठोस सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किए गए व्यापक प्रयासों को रेखांकित किया गया। महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 50,905 बच्चों को कवर किया गया और 286 ज़िलों में 2,758 पुनर्वास पेशेवरों की मदद से 3,187 बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। उत्तर प्रदेश में 25,737 बच्चों को कवर किया गया और बिहार ने भी 17,570 बच्चों को कवर करके उल्लेखनीय प्रगति की है।

इस राष्ट्रीय आयोजन में छोटे क्षेत्रों ने भी योगदान दिया—पुडुचेरी में 4,229 बच्चों को शामिल किया गया, जिनमें से 548 को उपकरण दिए गए, जबकि मेघालय में 6,041 बच्चों का मूल्यांकन किया गया और 191 को उपकरण प्रदान किए गए। हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे कुछ राज्यों में संख्या कम थी, लेकिन उन्होंने डॉक्टरों, मनोचिकित्सकों, ऑडियोलॉजिस्ट और विशेष शिक्षकों सहित विशेषज्ञों की तैनाती पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने भू-भाग और मानसून की चुनौतियों का सामना करते हुए इस विशाल लॉजिस्टिकल अभ्यास को अंजाम दिया और ज़मीनी स्तर पर सफल तालमेल की मिसाल कायम की।

इस सप्ताह भर चले इस अभियान में स्कूल मीडिया प्लेटफॉर्म, शिक्षा विभाग की वेबसाइट, स्कूलों के नोटिस बोर्ड, स्थानीय मीडिया द्वारा जागरूकता और संघटन के माध्यम से मूल्यांकन प्रक्रिया में माता-पिता/अभिभावकों, जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

*******

पीके/केसी/आरके/एसएस


(Release ID: 2156176)
Read this release in: English , Urdu , Bengali