इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री ने 'भारत स्टील' का लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट का अनावरण किया

Posted On: 13 AUG 2025 6:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में भारत स्टील के आधिकारिक लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर इस्पात सचिव श्री संदीप पौंड्रिक और इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-08-13 at 15.02.32.jpeg

यह शुभारंभ द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के लिए आयोजित एक कार्यशाला के दौरान हुआ। इसने संपूर्ण इस्पात मूल्य श्रृंखला में विकास, नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। भारत स्टील, इस्पात मंत्रालय का इस्पात इकोसिस्टम का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी है। 16-17 अप्रैल 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम वैश्विक उद्योग जगत के प्रमुखों, नीति निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और निवेशकों को भारत की क्षमताओं का प्रदर्शन करने, हरित और टिकाऊ इस्पात निर्माण को बढ़ावा देने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अवसरों की खोज करने के लिए एक साथ लाएगा।

WhatsApp Image 2025-08-13 at 15.02.32 (1).jpeg

इस आयोजन में विषयगत सत्र, क्षेत्रीय गोलमेज सम्मेलन, राज्य और राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, सीईओ सम्मेलन, प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियाँ, क्रेता-विक्रेता बैठकें और प्राथमिक और द्वितीयक इस्पात क्षेत्रों की व्यापक भागीदारी शामिल होगी। भारत और उसके बाहर सबसे बड़ी इस्पात प्रदर्शनी बनने के अपने दृष्टिकोण के साथ, भारत स्टील का लक्ष्य भारत को वैश्विक इस्पात उद्योग में नवाचार, सहयोग और निवेश का केंद्र बनाना है। भागीदारी और अन्य विवरण https://bharat.steel.gov.in पर उपलब्ध हैं।

****

पीके/ केसी/ एसके


(Release ID: 2156157)
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Malayalam