लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने संसद सदस्यों के लिए नई दिल्ली के बीकेएस मार्ग पर स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया


लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय अवसंरचना को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के विज़न की सराहना की

संसद सदस्यों के लिए आधुनिक आवास परिसर निर्धारित समय से पहले पूरा हुआ; 46 करोड़ रुपये की बचत हुई

बीकेएस मार्ग स्थित आवास हरित प्रौद्योगिकी और दिव्यांग-अनुकूल डिजाइन से निर्मित हैं

नये आवासीय भवन, जिनका नाम नदियों के नाम पर रखा गया है, भारत की एकता और संस्कृति के प्रतीक हैं

Posted On: 11 AUG 2025 4:43PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाबा खड़क सिंह (बीकेएस) मार्ग, नई दिल्ली में संसद सदस्यों के लिए टाइप-VII के नवनिर्मित बहुमंजिला 184 फ्लैटों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने आवासीय परिसर में सिंदूर का एक पौधा भी लगाया और परियोजना के निर्माण में लगे श्रमजीवियों से बातचीत की।

इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला; केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल; केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू; लोकसभा आवास समिति के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा; संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने नए आवासीय परिसर के उद्घाटन और संसद सदस्यों एवं आम जनता हेतु विश्वस्तरीय अवसंरचना विकसित करने की निरंतर प्रतिबद्धता के लिए माननीय प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन आवासों के पूरा होने से अब संसद भवन के निकट लोकसभा सदस्यों के लिए पर्याप्त आवास उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है, जिससे वे अधिक कुशलता से काम कर सकेंगे और बिना देरी के आवंटन से अपने संसदीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

श्री बिरला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले ग्यारह वर्षों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिनमें नए संसद भवन का समय पर निर्माण, कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की स्थापना तथा राष्ट्रीय समर स्मारक, पुलिस स्मारक, भारत मंडपम, यशोभूमि और कर्तव्य भवन जैसी ऐतिहासिक सार्वजनिक अवसंरचना का विकास शामिल हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के विज़न से प्रेरित होकर, पिछले ग्यारह वर्षों में लोकसभा सदस्यों के लिए 344 नए आवास बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित परिसर में कोसी, कृष्णा, गोदावरी और हुगली नाम के चार भवन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि, विविधता और एकता के प्रतीक हैं। नियमित निगरानी और आधुनिक निर्माण तकनीक का उपयोग करके निर्मित यह परियोजना लगभग 46 करोड़ रुपये की बचत के साथ समय से पहले पूरी हुई है।

उन्होंने लोकसभा सचिवालय, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, सीपीडब्ल्यूडी और उन इंजीनियरों व कर्मचारियों की सराहना की, जिनके समर्पित प्रयासों से परियोजना समय पर पूरी हुई।

एक आत्मनिर्भर आवासीय परिसर के रूप में डिजाइन की गई इस परियोजना में हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया गया है और यह गृह 3-स्टार रेटिंग मानकों और राष्ट्रीय भवन संहिता (एनबीसी) 2016 का पालन करती है। इसकी विशेषताओं में ऊर्जा-कुशल प्रणालियाँ, पावर बैकअप, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन, भूकंपरोधी संरचनाएँ, दिव्यांगजन-अनुकूल सुविधाएँ और मजबूत सुरक्षा प्रणालियाँ शामिल हैं। प्रत्येक इकाई आवासीय और कार्यालय उद्देश्यों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करती है, साथ ही कार्यालय क्षेत्र, कर्मचारियों के आवास और सामुदायिक केंद्र जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करती है।

***

पीके/केसी/जेके


(Release ID: 2155358)